मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही बीजेपी, Hemant Soren ने कसा तंज

हेमंत सोरेन ने जेल से बाहर निकलने के बाद झामुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने भाषण में हेंमत ने बीजेपी पर हमलावर रहे.

By Kunal Kishore | June 29, 2024 4:17 PM
an image

हेमंत सोरेन ने जेल निकलने के बाद बीजेपी पर हमलावर रुख अपनाते हुए हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसा कर जेल भेजा गया था. हेमंत ने कहा कि भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं है. सच्चाई छुपती नहीं है वह देर सवेर बाहर आ जाती है. उन्होंने कहा कि वह फिर से जनता का नेतृत्व करने के लिए आए हैं. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी विधानसभा चुनाव में जीत का जो सपना देख रही है वो मुंगेरी लाल के हसीन सपने हैं जो पूरा नहीं होंगे.

लोकसभा चुनाव में अपनी जीत का दावा किया

हेमंत सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत हुई है. जीत के कारण झारखंड के आदिवासियों और मूल निवासियों को ताकत मिली है. उन्होंने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड में समय से पहले चुनाव कराने की साजिश रची जा रही है. लेकिन वह चुनाव के लिए तैयार हैं. हेमंत सोरेन ने चुनौती देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह बीजेपी का सफाया कर देंगे.

जेल से छूटने के बाद पहली बार जनता के सामने आए हेमंत

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिछले 5 महीनों से रांची की होटवार जेल में बंद थे. ईडी ने उन्हें 31 जनवरी को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन शुक्रवार 28 जून को हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि तथ्यों से लगता है कि हेमंत के खिलाफ ईडी के सभी आरोप आधारहीन हैं. अप्रत्यक्ष रूप से हेमंत की कोई संलिप्तता नहीं है और उन्हें राहत देते हुए 50-50 हजार के दो मुचलके पर जमानत दे दी थी. जेल से छुटने के बाद वह पहली बार कार्यकर्ताओं के सामने आए औऱ संबोधित किया.

Also Read : Jharkhand Ex-CM: हेमंत सोरेन 5 महीने बाद रांची की होटवार जेल से रिहा, झारखंड हाईकोर्ट से मिली है जमानत

Exit mobile version