खतियानी जोहार यात्रा के दौरान सीएम हेमंत गरजे- जो 1932 की बात करेगा, वही झारखंड में राज करेगा
सीएम हेमंत ने कहा- उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को विदेश भेजा जा रहा है. पिछली सरकार ने 11 लाख लोगों के नाम राशन कार्ड से हटा दिये गये थे. हमने 20 लाख लोगों को राशन कार्ड से जोड़ने का काम किया है.
जो 1932 के खतियान की बात करेगा, वही झारखंड में राज करेगा. कुछ लोग इसे लेकर भ्रम में हैं, हम देखते हैं कि कौन नहीं मानता है. यह बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही. वह मंगलवार को चाईबासा स्थित खूंटकट्टी मैदान में खतियानी जोहार यात्रा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अब सरकारी स्कूलों को इंग्लिश मीडियम की तर्ज पर चलाया जायेगा.
उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को विदेश भेजा जा रहा है. पिछली सरकार ने 11 लाख लोगों के नाम राशन कार्ड से हटा दिये गये थे. हमने 20 लाख लोगों को राशन कार्ड से जोड़ने का काम किया है. सीएम हेमंत ने कहा कि हमारी सरकार जनहित में काम कर रही है, तो भाजपा को हजम नहीं हो रहा है. उसके पेट में दर्द हो रहा है. अब इडी और सीबीआई जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर डराने का प्रयास हो रहा है.
हमने ऐसी लकीर खींची है कि उसे मिटाने के लिए सात बार जन्म लेने पड़ेंगे. श्री सोरेन ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने संघर्ष कर झारखंड लिया, लेकिन किस्मत ऐसी कि दूसरी पार्टी ने झूठ बोलकर 20 साल तक राज किया. इस दौरान राज्य को पीछे धकेल दिया गया. दलित और आदिवासियों पर अत्याचार हुए.
अपना हक मांगनेवालों पर लाठियां बरसायी गयीं. भाजपा के कार्यकाल में पदाधिकारियों ने एयर कंडिशनर रूम में बैठ कर काम किया. वर्ष 2019 में हमने कमर कस ली और सत्ता में आये. अब झामुमो की सरकार है. जनहित में किये गये कार्य के कारण मुख्यमंत्री को अबीर-गुलाल लगाये जा रहे हैं. मिठाइयां बांटी जा रही है. हर ओर हमारी नीतियों को सराहा जा रहा है.
आदिवासियों ने लंबी लड़ाई लड़ कर लिया झारखंड
सीएम हेमंत ने कहा कि पहले कुछ लोग कहते थे कि आदिवासियों को झारखंड राज्य नहीं मिलेगा. लंबी लड़ाई के बाद झारखंड मिला. 35-40 साल की लड़ाई में कई महिलाएं विधवा व कई बच्चे अनाथ हो गये. आदिवासियों को मारा-पीटा गया. कई लोग जेल गये.