झारखंड (Jharkhand News) में 29 दिसंबर को 50 मॉडल स्कूलों की शुरुआत होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) इन स्कूलों का उद्घाटन करेंगे. ये बातें प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) ने शुक्रवार को कहीं. शिक्षा मंत्री राजधानी रांची के होटल रेडिसन ब्लू में सेव द चिल्ड्रेन (Save The Children) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
झारखंड के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से सेव द चिल्ड्रेन की ओर से किये गये प्रयासों और उसके परिणाम पर चर्चा के लिए आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमने कहा था कि सरकारी स्कूलों के बच्चे प्राइवेट स्कूल के बच्चों को टक्कर देंगे. इस बार के रिजल्ट में हमने इसे साबित कर दिया.
Also Read: शिक्षा के मामले में अन्य राज्यों को टक्कर देगा झारखंड, सेव द चिल्ड्रेन के कार्यक्रम में बोले जगरनाथ महतो
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 80 मॉडल स्कूल बनाये जा रहे हैं. 50 स्कूल बनकर तैयार हैं. 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उसका उद्घाटन करेंगे. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि ये स्कूल किन-किन जिलों में खुल रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसकी सूची जल्द ही जारी कर दी जायेगी.
श्री महतो ने कहा कि झारखंड में जो मॉडल स्कूल खुल रहे हैं, उसमें गरीब परिवार के बच्चे जो पढ़ना चाहेंगे, पढ़ सकेंगे. वो क्षेत्रीय भाषा में पढ़ना चाहेंगे, तो उन्हें क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाया जायेगा. हिंदी मीडियम में पढ़ना चाहेंगे, तो उनकी पढ़ाई हिंदी में होगी. अगर वे अंग्रेजी में पढ़ाई करने के इच्छुक होंगे, तो उन्हें अंग्रेजी में ही पढ़ाया जायेगा.
Also Read: झारखंड: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्कूल की भूमिका पर सेव द चिल्ड्रेन की रिपोर्ट
जगरनाथ महतो ने कहा कि अब गरीब परिवार के बच्चों को पढ़ाई के बारे में सोचना नहीं पड़ेगा. झारखंड उनको पढ़ाने के सारे इंतजाम करेगी. उन्होंने कहा कि ऐसा देखा गया कि इंगलिश मीडियम में पढ़ाई होने की वजह से लोग सीबीएसई बोर्ड की ओर आकर्षित हो रहे थे. अब हमारे झारखंड के गरीब बच्चे भी सीबीएसई के स्तर की पढ़ाई कर सकेंगे. हम ऐसी व्यवस्था करने जा रहे हैं.
इस अवसर पर मंत्री श्री महतो ने कहा कि झारखंड सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार का बीड़ा उठाया है. जल्द ही इसके परिणाम सामने आयेंगे. सरकार को जनता के साथ-साथ समाज का भी समर्थन मिल रहा है. इसके सकारात्मक परिणाम जल्द आयेंगे. झारखंड के बच्चे अन्य राज्यों के बच्चों को चुनौती देंगे. हमारी शिक्षा व्यवस्था किसी भी अन्य राज्य से बेहतर होगी. इसके लिए हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी सरकार ने कई पहल की है.