सीएम बनने के बाद पहली बार हेमंत सोरेन करेंगे बाबा बैद्यनाथ और बासुकिनाथ के दर्शन, कल्पना भी रहेंगी मौजूद

Hemant Soren News : सीएम हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ आज देवघऱ बाबाधाम और बासुकिनाथ के दर्शन करेंगे. सीएम हेलीकॉप्टर से देवघर के लिए रवाना होंगे.

By Kunal Kishore | December 13, 2024 11:01 AM
an image

Hemant Soren News: सीएम हेमंत सोरेन दो दिनों के संताल दौरे पर आज रांची से रवाना होने वाले हैं. हेमंत लगातार दूसरी बार सीएम बनने के बाद पहली बार बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकिनाथ के दर्शन करेंगे. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन के साथ गांडेय विधायक और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहेंगी.

सीएम बनने के बाद बाबा धाम में करेंगे पूजा-अर्चना

झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन पहली बार देवघर बाबा धाम आएंगे. उनके साथ उनकी धर्म पत्नी कल्पना सोरेन भी रहेंगी. जानकारी के मुताबिक सीएम हेमंत सोरेन सुबह 11:30 बजे हेलीकॉप्टर से देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. इसके बाद वह 12 बजे बाबा के दर्शन करेंगे और कुछ देर रेस्ट करने के बाद बाबा बासुकिनाथ के दर्शन के लिए हवाई मार्ग से रवाना हो जाएंगे. दोपहर 2 बजे के करीब वह बाबा बासुकिनाथ के दर्शन कर साहिबगंज के पतना रवाना हो जाएंगे.

शनिवार को बरहेट में सीएम का कार्यक्रम

सीएम पतना में अपने आवास में रात्रि विश्राम करने के बाद बरहेट रवाना होंगे जहां उनका कार्यक्रम है. सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

Also Read: Watch Video: मंईयां सम्मान योजना के विरोध में भड़के, हेमंत सरकार को घेरा, विधायकों को भी दी नसीहत

Exit mobile version