हेमंत ने ली शपथ, आठ को करेंगे विश्वास मत हासिल, नौ को हो सकता है कैबिनेट विस्तार

झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को राजभवन के दरबार हॉल में शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. गुरुवार की शाम 4.45 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 12:08 AM

विशेष संवाददाता (रांची).

झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को राजभवन के दरबार हॉल में शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. गुरुवार की शाम 4.45 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. राज्यपाल ने हेमंत सोरेन सरकार को सप्ताह भर के अंदर विश्वास मत हासिल करने का निर्देश दिया है. इधर, मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक कर आठ जुलाई को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का निर्णय लिया है. फिलहाल सरकार के पास 47 विधायकों का साथ है. फ्लोर टेस्ट के अगले दिन नौ जुलाई को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. इधर मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन जाकर पदभार भी ग्रहण कर लिया. शपथ लेने के उपरांत राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी. इससे पूर्व प्रधान सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) वंदना दादेल ने मुख्यमंत्री की नियुक्ति संबंधी वारंट को पढ़ा तथा राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी द्वारा मुख्यमंत्री को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया गया. शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व सीएम शिबू सोरेन, चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, रूपी सोरेन, बसंत सोरेन समेत कई विधायक, सांसद, वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

अचानक हुआ शपथ ग्रहण पर फैसला :

गुरुवार की दोपहर 12.30 बजे राजभवन की ओर से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के लिए आमंत्रण दिया गया. उनसे पूछा गया कि कब शपथ लेंगे. इसके बाद हेमंत सोरेन के आवास में राज्यपाल के आमंत्रण को लेकर मंत्रणा की गयी. फिर राजभवन को दिन के दो बजे के करीब सूचना दी गयी कि गुरुवार को ही शाम 4.45 बजे शपथ ग्रहण करना चाहते हैं. इसके बाद राजभवन द्वारा तैयारी की गयी और हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

हेमंत ने एक ही कार्यकाल में दूसरी बार शपथ ली :

झामुमो के नेतृत्व में बनी गठबंधन सरकार में हेमंत सोरेन ने पहली बार दिसंबर 2019 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. फिर 31 जनवरी 2024 को इडी द्वारा गिरफ्तार किये जाने की वजह से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री बने. हेमंत सोरेन 28 जून को जमानत पर रिहा किये गये. तीन जुलाई को गठबंधन की बैठक में हेमंत सोरेन को दोबारा नेता चुना गया और चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके ठीक अगले ही दिन हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह एक ही कार्यकाल में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं.

विरोधियों के षड्यंत्र ने कुछ देर कदम रोके अब फिर से आपके बीच हूं :

मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वर्तमान महागठबंधन की सरकार ने 2019 से जनता की भावनाओं के अनुरूप सारे कार्य किये हैं. राजनीतिक उतार-चढ़ाव के बीच चंपई सोरेन ने उसे आगे बढ़ाया, क्योंकि मैं जेल में था. आज कोर्ट के आदेश से मैं बाहर आ पाया हूं. पुन: अपने कार्यभार को संभालते हुए अब आगे के काम किये जायेंगे. हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण करने के पूर्व ‘एक्स’ हैंडल पर करीब पांच मिनट का अपना वीडियो संदेश पोस्ट करते हुए लिखा है कि झारखंडियों का जनमत वापस बुलंद होगा. उन्होंने कहा कि विरोधियों ने मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा. वे अपने षड्यंत्र में कामयाब भी हुए. पांच महीने तक इन लोगों ने मुझे अलग-अलग तरीके से लंबे समय तक जेल में रखने का प्रयास किया. हमने भी कानूनी लड़ाई का रास्ता चुना. सड़कों पर आपने हमें भरपूर सहयोग दिया. अंतत: न्याय के आदेश के अनुरूप और न्याय ने मुझे पाक-साफ करार देते हुए बरी किया. हेमंत सोरेन ने कहा कि आज मैं पुन: आपके सामने हूं. 2019 में आप सब लोगों ने मुझे राज्य को एक दिशा देने के लिए, आपकी सेवा करने का मौका दिया था. लेकिन, षड्यंत्रकारियों को यह पचा नहीं कि एक आदिवासी नौजवान इतने ऊंचे पद पर रहे. अंतत: 31 जनवरी को इन लोगों ने बेबुनियाद आरोपों पर, झूठे मुकदमे बनाकर मुझे मुख्यमंत्री के पद से हटने के लिए मजबूर कर दिया. भगवान के घर अंधेर नहीं : श्री सोरेन ने कहा कि भगवान के घर में अंधेर नहीं रहता है. आज आपलोगों की दुआ और आपका आशीर्वाद मिला. झारखंड एकता का जो परिचय आपने दिया है, उसके लिए हम आपके सदैव ऋणी रहेंगे. हमने पहले भी कहा है कि हम झारखंड प्रदेश और यहां के आदिवासी, पिछड़े, दलित, किसान, मजदूर की आवाज हैं. लड़ कर झारखंड लिया है. गरीबों को कभी किसी ने प्यार से कुछ नहीं दिया, उन्हें हमेशा संघर्ष करना पड़ा है. जब आपने हमें सेवा करने का मौका दिया, तो हमने अनवरत आपके दरवाजे तक पहुंचने की कोशिश की. लेकिन, इन लोगों ने एड़ी-चोटी का जोर लगाकर हमारे कदमों को कुछ देर के लिए रोक दिया. हम फिर आपके बीच आ रहे हैं. आपका हक-अधिकार आप तक पहुंचाने का प्रयास रहेगा. मेरा हर एक निर्णय यहां के मूलवासी-आदिवासियों, दबे-कुचले, शोषित-पिछड़े वर्गों के लिए होगा. श्री सोरेन ने कहा कि जो रुकी हुई गाड़ी थी, उसको और गति के साथ आगे बढ़ाया जायेगा. गांव-गांव तक हम सबलोग पहुंचेंगे. सरकार के विकास कार्यों को रफ्तार दिया जायेगा. झारखंड रुकेगा नहीं, झारखंड झुकेगा नहीं.

बोले सीएम :

मंत्रिमंडल विस्तार पर :

प्रोजेक्ट भवन में पदभार ग्रहण करने व कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर सीएम हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से कहा : हम बैट, बॉल सब लेकर तैयार हैं. जल्द ही प्लेइंग इलेवन भी तैयार हो जायेगा.

विधानसभा चुनाव पर :

सीएम ने चुनाव के मुद्दे पर कहा : हम राजनीतिक दल से हैं. चुनाव तो आता-जाता रहता है. उस विषय पर हमलोग मानसिक रूप से तैयार रहते हैं.

जेल के हालात पर :

एसटी-एससी ओबीसी जो केस नहीं लड़ पा रहे हैं, उनके लिए कुछ करना है. जेल का विषय मेरे जेहन में था. उसे और करीब से देखा है. अब जो देखा है, तो कमियों को दूर करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version