रांची : राज्यसभा चुनाव को लेकर बुधवार को यूपीए विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर हुई. इसमें महागठबंधन के प्रत्याशी शिबू सोरेन व शहजादा अनवर की जीत को लेकर रणनीति बनायी गयी. बैठक में झामुमो, कांग्रेस, राजद के विधायक शामिल हुए. बैठक के बाद पत्रकारों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त संख्या बल है. निश्चित रूप से चुनाव महागठबंधन के पक्ष में होगा.
भाजपा विधायकों को सरला बिरला स्कूल में लॉकडाउन किये जाने के सवाल पर श्री सोरेन ने कहा कि जिनके मन में चोर है, उन्हें हमेशा डर रहता है. श्री सोरेन ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक हालात को भाजपा ने नयी परिभाषा देने का काम किया है. यह किसी से छिपा नहीं है. भाजपा के कार्यकाल में कैसे चुनाव हुए थे, यह किसी से छिपा नहीं है. आज विधायकों को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है.
लोकतांत्रिक परंपरा में बाधा पहुंचायी जा रही है. संख्या बल नहीं होने के बावजूद भी भाजपा चुनाव लड़ रही है. आज हमारे पास झामुमो, कांग्रेस एनसीपी, राजद, वामदल का समर्थन है. अभी समान विचारधारा वाले दलों से बातचीत चल रही है. आज जो भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़कर जीते थे, भाजपा उन पर डाले डोरे डालने का काम कर रही है.
सुदेश महतो के समर्थन पर पूछे गये सवाल पर श्री सोरेन ने कहा : उन्होंने क्या कहा, मुझे नहीं मालूम. समय बीतने दीजिए, कई नयी चीजें देखने को मिलेगी. बैठक में कांग्रेस के पर्यवेक्षक पीएल पुनिया, रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, शहजादा अनवर समेत झामुमो व कांग्रेस के विधायक मौजूद थे.
Posted by : Pritish Sahay