Hemant Soren Video Message|हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उनका एक वीडियो संदेश जारी हुआ है. झारखंड के मुख्यमंत्री आवास से जारी यह संदेश हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी को रिकॉर्ड किया था. इसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि संभवत: केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी आज मुझे गिरफ्तार कर लेगी. लेकिन मैं बिल्कुल चिंतित नहीं हूं. मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं.
मेरे खिलाफ ईडी को नहीं मिला कोई सबूत : हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन ने इस वीडियो संदेश में आगे कहा है कि दिन भर मुझसे पूछताछ करने के बाद उन्होंने मुझे गिरफ्तार करने का फैसला किया. उन्होंने मुझे उस मामले में गिरफ्तार करने का फैसला किया, जो मुझसे जुड़ा है ही नहीं. मेरे खिलाफ उनको अब तक कोई सबूत नहीं मिला.
Also Read: हेमंत सोरेन पर प्रतुल शाहदेव का वार- आजाद भारत में कभी ऐसा नहीं हुआ
ईडी ने मेरी छवि खराब करने की कोशिश की
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि ईडी के अधिकारियों ने मेरी छवि खराब करने की कोशिश की. इसी कोशिश के तहत दिल्ली स्थित मेरे सरकारी आवास पर ईडी की टीम ने छापेमारी की. इतना ही नहीं, हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि हमें अब एक नई लड़ाई लड़नी है. उन लोगों के खिलाफ जिन्होंने गरीबों, आदिवासियों, दलितों और मासूम लोगों के खिलाफ अपराध किए हैं.
Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे झारखंड के नए सीएम
इस्तीफे के बाद हुई हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी
ज्ञात हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जनवरी को आठ घंटे की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, ईडी ने गिरफ्तारी से पहले उनको इस्तीफा देने का मौका दिया, ताकि राज्य में कोई संवैधानिक संकट उत्पन्न न हो. पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन राजभवन गए और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा. वहां से सीएम आवास लौटे, जहां ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद झामुमो नेता को ईडी ऑफिस ले जाया गया. रात में वह वहीं रहे.