27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सोरेन बोले- जमीन मेरे नाम हुई, तो राजनीति क्या झारखंड छोड़ दूंगा, बाबूलाल मरांडी ने कह दी ये बात…

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि जमीन उनके नाम है. हमने कहा था कि आपने बेनामी संपत्ति अर्जित की है. बेनामी संपत्ति अर्जित करना क्राइम है. जिन लोगों के नाम उन्होंने संपत्ति अर्जित की, उन्होंने सच बता दिया.

जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा के विशेष सत्र में सोमवार (5 फरवरी) को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर मेरे नाम कोई जमीन हुई, तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा. राजनीति क्या मैं झारखंड ही छोड़ दूंगा. इस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कोई चोर यह नहीं मानता कि वह चोर है. हर हाल में वह यही कहता है कि वह निर्दोष है.

बेनामी संपत्ति अर्जित करना क्राइम है : बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा- हमने कभी नहीं कहा कि जमीन उनके नाम पर है. हमने कहा था कि आपने बेनामी संपत्ति अर्जित की है. किसी भी व्यक्ति के द्वारा बेनामी संपत्ति अर्जित करना क्राइम है. जिन लोगों के नाम से उन्होंने संपत्ति अर्जित की थी, उन्होंने सब सच बता दिया. जांच में सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

Also Read: चंपाई सोरेन के फ्लोर टेस्ट में शामिल हुए झारखंड के पूर्व सीएम, लगे हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे

बालू से पत्थर, लोहा, कोयला और जमीन तक की हुई लूट

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इसके बाद जो जानकारी मिली है, उसकी तहकीकात आपलोग कर लें. उन सारी संपत्तियों को इसी सप्ताह री-स्टोर भी कराया है. इन सब चीजों की तहकीकात करेंगे, तो पता चलेगा कि किस तरह उन्होंने नामी-बेनामी संपत्ति अर्जित की है. यह भी पता चल जाएगा कि किस तरह से इन्होंने झारखंड को लूटा है. बालू से लेकर पत्थर, लोहा, कोयला और जमीन की लूट हुई है. इसमें हेमंत सोरेन और उनके परिवार लिप्त हैं. जांच के बाद सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

कोई चोर नहीं कहता कि उसने चोरी की है

भाजपा नेता ने कहा कि आपने बेनामी संपत्ति अर्जित की है. यह अपने आप में बहुत बड़ा अपराध है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कोई चोर नहीं कहता कि उसने चोरी की है. वह हमेशा खुद को निर्दोष ही बताता है. वह यही कहता है कि उसे फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने विधानसभा में दिए गए अपने भाषण में भाजपा और मोदी सरकार पर आरोप लगाने की कोशिश की. हमारे विधायक दल के नेता ने सदन में इस बात को कहा है.

Also Read: हेमंत सोरेन की क्रिमिनल याचिका पर हाईकोर्ट में जवाब दाखिल करेगा ईडी, 12 फरवरी को होगी सुनवाई

कांग्रेस के शासन में शिबू सोरेन जेल गए, सीबीआई जांच हुई

झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शिबू सोरेन के खिलाफ सीबीआई जांच हुई है. कांग्रेस के शासन में हुई है. कांग्रेस के ही शासन में शिबू सोरेन को जेल जाना पड़ा. वह तिहाड़ जेल में रहे. दुमका जेल में रहे. यह किसी से छिपा नहीं है. अगर कोई गड़बड़ करता है, तो उसे उसका दंड भोगना ही पड़ता है. मधु कोड़ा को भी कांग्रेस ने जेल भेजा है. इसलिए बार-बार कहना कि भाजपा तंग कर रही है, जांच एजेंसी को लगा रखी है. अगर आप गड़बड़ी करेंगे, तो एजेंसी का काम ही है जांच करना.

Also Read: …जब विधानसभा में फिसली झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जुबान, माफी मांगी

हेमंत सोरेन कभी डराते हैं, कभी धमकी देते हैं

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन कभी डर दिखाते हैं, तो कभी धमकी देते हैं. आज विधानसभा में भी उन्होंने इसी लहजे में भाषण दिया. चोरी और सीनाजोरी वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कोई भी मुख्यमंत्री गड़बड़ करेगा, तो जेल जाना पड़ेगा. बगल में लालू प्रसाद यादव ने गड़बड़ी की थी, कहां उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया. उन्हें त्यागपत्र देकर जेल जाना पड़ा. वो तो आदिवासी नहीं थे. इसलिए बार-बार यह कहना कि आदिवासी मुख्यमंत्री है, इसलिए परेशान किया जा रहा है. आदिवासी मुख्यमंत्री को लूटने की इजाजत तो नहीं दी जा सकती.

Also Read: विधानसभा में हेमंत सोरेन- मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, 31 जनवरी को देश के इतिहास में जुड़ा काला अध्याय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel