HBD Hemant Soren: हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने बताया, झारखंड के मुख्यमंत्री को खाने में क्या है पसंद
Happy Birth Day Hemant Soren|झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खाने में क्या पसंद है? उनके घर में क्या-क्या खाना पकता है? सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने यह बता दिया कि उनके घर में क्या-क्या खाना बनता है.
Happy Birth Day Hemant Soren : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खाने में क्या पसंद है? उनके घर में क्या-क्या खाना पकता है? विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित झारखंड आदिवासी महोत्सव में इस बात का पता चल गया. सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने मीडिया को यह बता दिया कि उनके घर में क्या-क्या खाना बनता है. हेमंत सोरेन को खाने में क्या पसंद है. यकीनन आप भी यह जानना चाहते होंगे कि सीएम को खाने में क्या पसंद है. कल्पना सोरेन ने जो बताया है, उसके मुताबिक, पारंपरिक आदिवासी व्यंजन हेमंत सोरेन को बहुत पसंद हैं. आदिवासियों के सीजनल फूड उनके घर में बनते हैं और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री बड़े चाव से खाते हैं. उनके घर में हर दिन रुगड़ा, धुस्का आदि बनता है. कल्पना सोरेन ने कहा कि उनके घर में भी आम लोगों की तरह ही खाना पकता है. रुगड़ा और धुस्का सीएम को पसंद हैं. अपनी सहेलियों के साथ रांची के जेल मोड़ स्थित बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान में आयोजित झारखंड आदिवासी महोत्सव घूमने पहुंचीं कल्पना सोरेन ने कहा कि वह यहां घूमने आयीं हैं. विश्व आदिवासी दिवस और झारखंड आदिवासी महोत्सव हर आदिवासी के लिए गर्व का क्षण है. बता दें कि हेमंत सोरेन का जन्म 10 अगस्त 1975 को शिबू सोरेन और रूपी सोरेन के घर हुआ था. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के द्वितीय सुपुत्र हेमंत सोरेन ने उनकी विरासत संभाल ली है. दिशोम गुरु झामुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, तो हेमंत सोरेन पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. उन्होंने बीआईटी मेसरा से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उनकी शादी ओडिशा के मयूरभंज की रहने वालीं कल्पना सोरेन से हुई है. हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के दो पुत्र हैं. उनकी पत्नी कल्पना अभी राजनीति से दूर हैं. वह एक स्कूल चलाती हैं और सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. कई बार वह सरकारी कार्यक्रमों में हेमंत सोरेन के साथ स्टेज पर भी नजर आ चुकीं हैं.