हेमंत सोरेन देंगे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में इस विषय पर व्याख्यान, बनेंगे ऐसा करने वाले झारखंड के पहले सीएम

हावर्ड यूनिवर्सिटी में हेमंत सोरेन देंगे व्याख्यान

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2020 10:52 AM

jharkhand news, hemant soren news today रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 20 फरवरी 2021 को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अॉनलाइन व्याख्यान देंगे. मुख्यमंत्री को यह आमंत्रण हावर्ड केनेडी स्कूल के सीनियर फेलो सूरज येंगड़े की ओर से भेजा गया है. मुख्यमंत्री ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. मुख्यमंत्री झारखंड में आदिवासी अधिकारों, सतत विकास, कल्याणकारी नीतियों और कोरोना संक्रमण काल में राज्य सरकार द्वारा किये गये कार्यों पर वक्तव्य देंगे.

वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में व्याख्यान देने वाले झारखंड के पहले मुख्यमंत्री होंगे. अगले वर्ष 18 से 21 फरवरी तक हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में 18वां एनुअल इंडिया कांफ्रेंस होना है. इस कांफ्रेंस में शिक्षा जगत, उद्योग, व्यवसाय, नीति निर्माता और सरकार से जुड़े करीब 1000 लोग जुड़ेंगे.

उत्तरी अमेरिका में विद्यार्थियों के एक समूह की ओर से एनुअल इंडिया कांफ्रेंस का आयोजन किया जाता है. इसमें भारत पर केंद्रित अलग-अलग विषयों पर चर्चा होती है. 50 लाख लोग कांफ्रेंस को देखते हैं.

बन रहा है पैनल :

इस कांफ्रेंस से जुड़ने के लिए मुख्यमंत्रियों का पैनल बनाया जा रहा है. इसमें वर्चुअल तरीके से गवर्नेंस, केंद्र व राज्य संबंध, कोविड-19 की चुनौतियों के अलावा जाति व्यवस्था और राजनीति में जनजातीय भागीदारी पर चर्चा होगी.

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में व्याख्यान देनेवाले झारखंड के पहले सीएम होंगे

18 से 21 फरवरी तक हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में होगा 18वांं एनुअल इंडिया कांफ्रेंस

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में व्याख्यान देनेवाले झारखंड के पहले सीएम होंगे

18 से 21 फरवरी तक हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में होगा 18वांं एनुअल इंडिया कांफ्रेंस

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version