Hemant Soren News: शपथ लेने के बाद पहली नौकरी किसे देंगे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जानें
Hemant Soren News: झारखंड में प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हेमंत सोरेन पहली सरकारी नौकरी किसे देने वाले हैं? किसे देंगे 10 लाख रुपए?
Hemant Soren News: झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में चौथी बार शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन पहली सरकारी नौकरी किसे देंगे. सबसे पहले किसे देंगे मुआवजा. इन सवालों का जवाब हम आपको बता रहे हैं. हेमंत सोरेन सबसे पहले अर्जुन महतो के आश्रित को सरकारी नौकरी देंगे.
बोकारो के अग्निवीर अर्जुन महतो 22 नवंबर को असम में हुए शहीद
अर्जुन महतो झारखंड के बोकारो जिले के रहने वाले थे. वह सेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती हुए थे. 22 नवंबर की रात को असम के सिल्चर में मुठभेड़ में अर्जुन महतो वीरगति को प्राप्त हुए थे. चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन झारखंड के इसी शहीद के आश्रित को 10 लाख रुपए का विशेष अनुग्रह अनुदान और अनुकंपा के आधार पर नौकरी देंगे.
सीएमओ ने लिखा – शहीद अग्निवीर स्व अर्जुन महतो को सम्मान
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले इस संबंध में आदेश जारी हो चुके हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट जारी कर यह जानकारी दी. सीएमओ ने लिखा, शहीद अग्निवीर, स्व अर्जुन महतो को सम्मान. शहीद के आश्रित को विशेष अनुग्रह अनुदान तथा अनुकंपा के आधार पर नौकरी प्रदान करने का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का निर्देश.