Loading election data...

सीएम हेमंत सोरेन आज इन 500 छात्र-छात्राओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, 30 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

राज्य सरकार ने सेवा कैफे के अनुभव से छात्राओं को एक सफल उद्यमी बनाने का लक्ष्य तय किया है. पढ़ाई के दौरान सेवा कैफे के जरिये बेटियों में उद्यमिता संबंधी व्यावहारिक ज्ञान दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2023 8:17 AM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नर्सिंग, आइटीआइ कौशल कॉलेज और कल्याण गुरुकुल के 500 छात्र-छात्राओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. श्री सोरेन बुधवार को कल्याण विभाग सरकार की विशेष प्रयोजन वाहिनी के रूप में काम कर रही प्रेझा फाउंडेशन द्वारा राजधानी के नगड़ा टोली के आइटीआइ कौशल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. मौके पर श्री सोरेन आइटीआइ कौशल कॉलेज के छात्राओं द्वारा संचालित ‘सेवा कैफे’ का उद्घाटन भी करेंगे.

राज्य सरकार ने सेवा कैफे के अनुभव से छात्राओं को एक सफल उद्यमी बनाने का लक्ष्य तय किया है. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान सेवा कैफे के जरिये बेटियों में उद्यमिता संबंधी व्यावहारिक ज्ञान दिया जायेगा. प्रेझा फाउंडेशन राज्य के 24 जिलों में 28 कल्याण गुरुकुल, आठ नर्सिंग कौशल कालेज और एक आइटीआइ. कौशल कॉलेज का संचालन कर रहा है. परियोजना के माध्यम से अब तक 30 हजार से अधिक युवक-युवतियों के रोजगार का दावा किया गया है.

Next Article

Exit mobile version