Ranchi news : हेमंत के छोटे पुत्र ने कहा : मैं राजनीति में नहीं आना चाहता, एस्ट्रोनॉट बनना चाहता हूं
विश्वजीत सोरेन ने कहा कि पापा से अपेक्षा रखते हैं कि राज्य में बहुत ज्यादा अच्छे स्कूल और स्टेडियम बनायें. कॉलेज भी ऐसा बने कि लोगों को बाहर जाने की जरूरत न पड़े.
रांची. हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में उनके परिजन भी पहुंचे थे. हेमंत सोरेन के छोटे पुत्र विश्वजीत सोरेन ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि मेरे पिता फिर से मुख्यमंत्री बने हैं. उन्होंने कहा कि पापा से अपेक्षा रखते हैं कि राज्य में बहुत ज्यादा अच्छे स्कूल और स्टेडियम बनायें. कॉलेज भी ऐसा बने कि लोगों को बाहर जाने की जरूरत न पड़े. मैं राजनीति में नहीं आना चाहता. एस्ट्रोनॉट बनना चाहता हूं. विश्वजीत ने कहा कि मम्मी-पापा दोनों का भाषण अच्छा लगता है. उसने बताया कि पापा के पास समय तो कम रहता है, पर वह कोशिश करते हैं कि हमें भी समय दे पायें. वहीं, हेमंत सोरेन के बड़े पुत्र नितिल सोरेन ने कहा कि झामुमो हमेशा से ही आदिवासी व पूरे राज्य के लिए काम करता रहा है. आज पापा के शपथ ग्रहण का गवाह पूरा राज्य बन रहा है. मुझे बहुत खुशी हो रही है कि पापा सीएम बन गये हैं.
कल्पना के पिता नहीं चाहते हैं कि वह मंत्री बने
कल्पना सोरेन के पिता अंपा मुर्मू ने कहा कि मुझे बहुत ही खुशी हो रही है. गठबंधन सरकार को पूर्ण बहुमत मिला है. मुश्किल समय में हमलोग मजबूती के साथ खड़े रहे. मैं चाहता हूं कि कल्पना कैबिनेट में शामिल न हो. वह अभी जनता के लिए काम करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है