सदर अस्पताल में हीमोफीलिया मरीज को लगा फैक्टर-8 का इंजेक्शन

सदर अस्पताल में पहली बार हीमोफीलिया के मरीज को फैक्टर-8 का इंजेक्शन दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 12:14 AM

रांची. सदर अस्पताल में पहली बार हीमोफीलिया के मरीज को फैक्टर-8 का इंजेक्शन दिया गया. सदर अस्पताल में नयी दिल्ली से आये हेमेटोलॉजिस्ट मेजर डॉ रवि शंकर ने इंजेक्शन देकर इसकी शुरुआत की. इसे त्वचा के नीचे विशेष तरीके से दिया जाता है. इसका उपयोग हीमोफीलिया-ए वाले लोगों में रक्तस्राव रोकने या कम करने के लिए किया जाता है. कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन की अध्यक्षता में वार्ड में कार्यरत मेडिकल स्टाफ को सम्मानित किया गया. मौके पर झारखंड हीमोफीलिया सोसाइटी के सेक्रेट्री संतोष कुमार जयसवाल, मुक्ता जयसवाल, मो अफरोज आदि थे.

42 प्रतिबंधित दवाओं का इस्तेमाल न करें लोग : औषधि निदेशालय

रांची. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्रतिबंधित की गयीं 42 दवाओं के बारे में राज्य औषधि निदेशालय ने लोगों को आगाह किया है. दवा दुकानदारों और लोगों से प्रतिबंधित दवाओं की खरीद-बिक्री नहीं करने की अपील की गयी है. प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री अगर दुकान करते हैं, तो उनपर सख्त कार्रवाई की जायेगी. प्रतिबंधित दवाओं में सिंगल और कॉम्बिनेशन (दो या अधिक रसायन की दवा) वाली दवाएं शामिल हैं. दवाओं में एंटीबायोटिक, दर्द की दवाएं, डायरिया रोधी दवा, भूख की दवा, कृमि और आंख व त्वचा से संबंधित दवा शामिल हैं. इसके अलावा जिस कफ सिरप में ज्यादा मात्रा में अल्कोहल है, उस पर भी रोक लगायी गयी है. बच्चों की दवा जिसमें डाइफेनोक्सिलेट, लोपरामाइड, एट्रोपिन युक्त रसायन और स्ट्राइकिन व कैफीन युक्त टॉनिक पर भी रोक है.

Next Article

Exit mobile version