16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक मतदाता करें अपने मताधिकार का प्रयोग : सीइओ

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) के रवि कुमार ने कहा है कि मतदाताओं के साथ-साथ मतदान कार्य में लगे सभी कर्मियों की सुरक्षा सभी संबंधित जिला प्रशासन का दायित्व है. सीइओ बुधवार को देवघर में पिछले चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले शहरी क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे.

रांची (विशेष संवाददाता). राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) के रवि कुमार ने कहा है कि मतदाताओं के साथ-साथ मतदान कार्य में लगे सभी कर्मियों की सुरक्षा सभी संबंधित जिला प्रशासन का दायित्व है. निर्वाचन कार्य से जुड़े बीएलओ व पोलिंग पार्टी के साथ कर्तव्य निर्वहन के दौरान अवांछित तत्त्वों द्वारा किसी प्रकार का व्यवधान किया जाता हो तो उन पर त्वरित कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सीइओ बुधवार को देवघर में पिछले चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले शहरी क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने लोकसभा चुनाव-2024 के मतदान हेतु की गयी तैयारियों का आकलन करते हुए संबंधित पदाधिकारी को जरूरी निर्देश दिये. उन्होंने एक ओर जहां निर्वाचन कार्य से जुड़े पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों पर सभी न्यूनतम सुविधाएं बहाल करने का निर्देश दिया, वहीं मतदाताओं से भी अपना दायित्व निभाते हुए मतदान करने की अपील की. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान बीएलओ द्वारा वोटर इन्फॉरमेशन स्लिप के वितरण कार्य में गति लाते हुए निर्धारित समयावधि तक मतदाताओं को इसे वितरित करने का निर्देश दिया. उन्होंने मतदान कक्ष की संरचना को जाना. मतदान कक्ष में पीठासीन पदाधिकारी एवं अन्य मतदान कर्मियों की बैठने, इवीएम रखने, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य संबंधित सुविधाओं का आकलन किया. उन्होंने बीएलओ से मतदाता सूची में डुप्लीकेट एंट्री सहित अन्य मतदाताओं की जानकारी लेते हुए इन सबको भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये फॉर्मेट में रिपोर्ट संधारित करने, मतदान केंद्रों के शौचालय में रनिंग वाटर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बीएलओ को मिलने वाले मानदेय एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने देवघर के स्टेट बैंक ज्ञानार्जन एवं विकास संस्थान स्थित मतदान केंद्र के साथ-साथ संत कोलंबस स्कूल, राजकीय कृत प्राथमिक विद्यालय, सलौनाटांड़ एवं सामुदायिक भवन रामपुर स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. सीइओ के निरीक्षण के दौरान देवघर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल सागर, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, अंचल अधिकारी अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें