हाथियों के झुंड ने बुंडू में कई घरों को किया क्षतिग्रस्त

थाना क्षेत्र के सीमांत क्षेत्र बुंडू के जंगलों में हाथियों के झुंड के डेरा जमाने से ग्रामीणों में दहशत है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 10:30 PM

पिपरवार. थाना क्षेत्र के सीमांत क्षेत्र बुंडू के जंगलों में हाथियों के झुंड के डेरा जमाने से ग्रामीणों में दहशत है. विगत घटनाओं के अनुभव के आधार पर ग्रामीणों ने गुरुवार की रात में हाथियों के आने की आशंका जतायी है. जानकारी के अनुसार झुंड में तीन बच्चे समेत 22 हाथी शामिल हैं. हाथियों ने बुधवार रात निकटवर्ती गांव बुंडू में काफी उत्पात मचाया. पांच ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त कर कमरे में रखे अनाज खा गये. इससे ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है. हाथियों के झुंड ने मकई व धान की फसल को रौंद दिया और बर्बाद कर दिया. बड़कागांव विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र साव व अंचल के अधिकारी बुंडू गांव पहुंच कर ग्रामीणों को हुए नुकसान का जायजा लिये. इधर, हाथियों के आने से किरिगड़ा, कोले, पड़रियाटांड़, पताल, पड़रिया, नगडुआ, हरगड़वा के लोग सामूहिक रूप से रात जगा करने को विवश हैं. ग्रामीण हाथियों के झुंड को दामोदर नद पार नहीं करने देने की योजना बना रहे हैं. वहीं, वन विभाग ने ग्रामीणों से जंगल में नहीं जाने, हाथियों का रास्ता नहीं रोकने व उनसे छेड़छाड़ नहीं करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version