Jharkhand News: रांची के मोरहाबादी से फुटपाथ दुकानदारों को हटाने से हाईकोर्ट नाराज, सरकार से मांगा जवाब

Jharkhand News: अदालत ने राज्य सरकार से जानना चाहा कि यदि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होगी, तो क्या वहां से सभी को हटा देंगे. यह समस्या का समाधान तो नहीं है. मोरहाबादी मैदान में अब तक गैंगवार की कितनी घटनाएं हुई हैं. इसका जवाब सरकार के अधिवक्ता के पास नहीं था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2022 6:22 PM

Jharkhand News: रांची के मोरहाबादी मैदान के फुटपाथ दुकानदारों को हटाने के खिलाफ दायर याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने सुनवाई की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस मामले की सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने प्रार्थी का पक्ष सुना. इसके बाद अदालत ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बिना नोटिस दिये मोरहाबादी मैदान से फुटपाथ दुकानदारों को क्यों हटा दिया गया. विधि व्यवस्था का मामला सरकार के पास है.

गैंगवार की कितनी घटनाएं हुई हैं

अदालत ने राज्य सरकार से जानना चाहा कि यदि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होगी, तो क्या वहां से सभी को हटा देंगे. यह समस्या का समाधान तो नहीं है. मोरहाबादी मैदान में अब तक गैंगवार की कितनी घटनाएं हुई हैं. इसका जवाब सरकार के अधिवक्ता के पास नहीं था. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए तीन मार्च की तिथि निर्धारित की.

Also Read: BJP सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा समेत 28 नेताओं को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत, पढ़िए क्या है पूरा मामला
रोजी-रोटी की समस्या

प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता ऋतु कुमार व अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पक्ष रखते हुए अदालत को बताया कि वे लोग वेंडर हैं और प्रतिदिन मोरहाबादी मैदान के किनारे दुकान लगाते हैं. रांची नगर निगम की ओर से उन्हें वेंडर लाइसेंस भी दिया गया है. बिना नोटिस और स्थायी जगह दिये ही दुकानों को हटा दिया गया है.

Also Read: Jharkhand News: कभी धनबाद के वासेपुर में कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनवाना नहीं था आसान, अधिकारी का छलका दर्द
स्थायी जगह मिलने तक मिले अनुमति

प्रार्थी रौशन कुमार समेत दुकानदारों की ओर से हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की गयी है. इसमें कहा गया है कि स्थायी जगह मिलने तक मोरहाबादी मैदान में पूर्व की तरह दुकान लगाने की अनुमति दी जाये. आपको बता दें कि मोरहाबादी में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के आवास के समीप पिछले दिनों गैंगवार की घटना हुई थी. इसके बाद जिला प्रशासन ने निषेधाज्ञा लगाते हुए दुकानों को बंद करा दिया था.

Also Read: Jharkhand News: पुलिस की नाक के नीचे झारखंड में कैसे हो रही कोयले की तस्करी, पढ़िए इस कारोबार का काला सच

रिपोर्ट: राणा प्रताप

Next Article

Exit mobile version