हाइकोर्ट ने पूर्व में दिये गये अंतरिम आदेश को 15 अक्तूबर तक बढ़ाया
हाइकोर्ट ने पूर्व में दिये गये अंतरिम आदेश को 15 अक्तूबर तक बढ़ाया
रांची : झारखंड हाइकोर्ट ने मंगलवार को मामले की सुनवाई करते हुए वैसे सभी मामलों में जिनमें पूर्व में अंतरिम आदेश पारित किया गया है, उसे 15 अक्तूबर तक बढ़ा दिया. यह आदेश हाइकोर्ट सहित निचली अदालतों द्वारा दिये गये अंतरिम आदेशों के मामलों में भी लागू रहेगा.
मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ में हुई. उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण की वजह से हाइकोर्ट व निचली अदालतों में फिजिकल सुनवाई नहीं हो पा रही है. कोरोना वायरस के कारण पहले भी कई बार झारखंड हाइकोर्ट द्वारा अंतरिम आदेश की अवधि को बढ़ाया गया है.
posted by : sameer oraon