हाइकोर्ट कैंपस में हुई छह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग किओस्क की व्यवस्था
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण हाइकोर्ट में मामलों की सुनवाई निर्बाध रूप से नहीं हो पा रही है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जज व अधिवक्ता अपने आवासीय कार्यालयों से सिर्फ अति महत्वपूर्ण मामलों की ही सुनवाई कर रहे हैं. हाइकोर्ट की रजिस्ट्री शाखा द्वारा कैंपस में छह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग किओस्क की व्यवस्था की गयी है. इसके माध्यम से कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा मिलेगी.
रांची : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण हाइकोर्ट में मामलों की सुनवाई निर्बाध रूप से नहीं हो पा रही है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जज व अधिवक्ता अपने आवासीय कार्यालयों से सिर्फ अति महत्वपूर्ण मामलों की ही सुनवाई कर रहे हैं. हाइकोर्ट की रजिस्ट्री शाखा द्वारा कैंपस में छह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग किओस्क की व्यवस्था की गयी है. इसके माध्यम से कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा मिलेगी.
साथ ही प्रवेश द्वार गेट नंबर-तीन के समीप हेल्प डेस्क व ई-सेवा केंद्र भी स्थापित किया गया है. किसी अधिवक्ता को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पक्ष रखने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए यह व्यवस्था की गयी है. इसके लिए एडवोकेट एसोसिएशन ने रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ से आग्रह किया था. रजिस्ट्रार जनरल श्री नाथ व एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष धीरज कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दाैरान अधिवक्ताअों से वायरस से बचाव के लिए जारी निर्देशों का पालन करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखने को कहा है.