झारखंड में इंटरनेट बंद करने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, राज्य सरकार को दिया ये निर्देश

झारखंड में इंटरनेट बंद किए जाने का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है. इस संबंध में जनहित याचिका दाखिल की गयी है. खंडपीठ ने सुनवाई के बाद राज्य सरकार को चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.

By Guru Swarup Mishra | September 21, 2024 4:58 PM
an image

रांची: झारखंड में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के कारण इंटरनेट सेवा बंद किए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस आनंद सेन और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की बेंच में इस मामले की शनिवार को सुनवाई की गयी. खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान राज्य सरकार से पूछा कि इंटरनेट बंद करने के लिए क्या पॉलिसी है? क्या सभी परीक्षाओं में इसी तरह इंटरनेट बंद कर दिया जाएगा? हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को चार सप्ताह में एफिडेविट के माध्यम से जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया.

अवकाश के बावजूद हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

प्रार्थी अधिवक्ता राजेंद्र कृष्ण ने आज शनिवार को ही हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. इसे शनिवार को अवकाश के बावजूद अधिसूचित किया गया और खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की. जस्टिस आनंद सेन और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की खंडपीठ ने इस मामले में सुनवाई के बाद राज्य सरकार को चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.

इंटरनेट शुरू होते ही लोगों ने ली राहत की सांस

झारखंड में इंटरनेट सेवा शनिवार को दोपहर पौने दो बजे से बहाल हो गयी है. इंटरनेट सेवा शुरू होते ही राज्य के लोगों ने राहत की सांस ली. झारखंड स्टेट सर्विस कमीशन (जेएसएससी) की ओर से आयोजित जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर सुबह 5 बजे से इंटरनेट सेवा ठप थी. पौने दो बजे के बाद इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी है.

परीक्षा में धांधली रोकने के लिए इंटरनेट कर दिया बंद

झारखंड सरकार ने शुक्रवार को इंटरनेट सेवा बंद किए जाने को लेकर आदेश जारी किया था. इसमें कहा गया था कि जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा में धांधली रोकने को लेकर 21 और 22 सितंबर को सुबह 8 बजे से 1:30 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद की जा रही है. परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद रखा जाएगा. पेपर लीक रोकने और पारदर्शी परीक्षा कराने को लेकर ये कदम उठाया जा रहा है. हालांकि सुबह पांच बजे से ही इंटरनेट सेवा ठप थी.

Also Read: Jharkhand Internet News: झारखंड में बहाल हुई इंटरनेट सेवा, लोगों ने ली राहत की सांस

Also Read: Transfer-Posting: श्रुति राजलक्ष्मी चक्रधरपुर और सुलोचना मीना पलामू की नयी एसडीओ, 65 अफसरों का तबादला

Exit mobile version