रांची : छह घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा करने के बाद 25 वर्षीय एक युवक चौथे माले से नीचे कूद गया. विजय उरांव नामक यह युवक सुखदेव नगर इलाके का रहनेवाला बताया जा रहा है. घटना मंगलवार रात हरमू जनता फ्लैट की है. युवक को घायल अवस्था में रिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
युवक रात 12:30 बजे तीसरे माले पर बने सीढ़ी वाले कमरे की छत पर चढ़ा था. वह सुबह 6:30 बजे तक हंगामा करता रहा. वह कभी आत्महत्या की धमकी दे रहा था, तो कभी कह रहा था कि उसे गन लेकर कुछ लोग मारने पहुंचे हैं. बिल्डिंग के पास ही रहनेवाले डीएवी कपिलदेव स्कूल के एक शिक्षक की नजर उस पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही बिल्डिंग के नीचे पीसीआर के पुलिसकर्मी पहुंचे.
पुलिस ने उसे घंटों समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था. बिल्डिंग के नीचे लोगों की भीड़ लग गयी थी. अंत में वह बिल्डिंग से कूद गया. स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से उसे रिम्स में भर्ती कराया गया. उसके सिर सहित पूरे शरीर में गंभीर चोट लगी है. स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. उसकी शिनाख्त के लिए पुलिस उसके स्वस्थ होने का इंतजार कर रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार वह हाथ में कुदाल और रॉड लेकर बिल्डिंग पर चढ़ा था. उसका कहना था कि जमीन विवाद नहीं सुलझने पर वह आत्महत्या कर लेगा.