31 अक्तूबर तक उच्च शिक्षण संस्थान दें गुणवत्ता रिपोर्ट : नैक
नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल (नैक) ने राज्य के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए एनुअल क्वालिटी एश्युरेंस रिपोर्ट (एक्यूएआर) अब 31 अक्तूबर तक जमा करने का निर्देश दिया है.
रांची : नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल (नैक) ने राज्य के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए एनुअल क्वालिटी एश्युरेंस रिपोर्ट (एक्यूएआर) अब 31 अक्तूबर तक जमा करने का निर्देश दिया है. नैक के निदेशक प्रो एससी शर्मा ने बताया है कि लॉकडाउन को देखते हुए रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून तक बढ़ायी गयी थी. एक बार फिर इसकी तिथि बढ़ा कर 31 अक्तूबर कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट जमा करना अनिवार्य है.
उल्लेखनीय है कि नैक से ग्रेडिंग के लिए संस्थानों को प्रत्येक रिपोर्ट जमा करना अनिवार्य है. नैक द्वारा भविष्य में निरीक्षण के लिए इस रिपोर्ट को भी आधार बनाया जाता है. यूजीसी व राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के नियमानुसार अनुदान प्राप्त करने के लिए नैक से निरीक्षण करा कर ग्रेडिंग प्राप्त करना अनिवार्य किया गया है. कोट संस्थान अपने इंटरनल क्वालिटी एश्युरेंस सेल के माध्यम से रिपोर्ट तैयार कर अॉनलाइन जमा कर सकते हैं. साथ ही संस्थान इंटरनल क्वालिटी एश्युरेंस सेल की बैठक कर मिली शिकायतों का निबटारा कर उसे वेबसाइट पर अपलोड करें.
प्रो एससी शर्मा, निदेशक, नैक