हाइवा ने बाइक को चपेट में लिया, एक की मौत, दूसरा घायल

सड़क निर्माण कंपनी का चिप्स लेकर जा रहा हाइवा (जेएच-05डीक्यू-3686) ने सामने से आ रही बाइक को चपेट में ले लिया. बाइक ट्रक के नीचे फंस गयी और करीब 50 मीटर तक घसीटती गयी

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 5:43 PM

अनगड़ा.थाना क्षेत्र के चतरा-राहे मार्ग पर पैका जोड़ा पुल के समीप शुक्रवार की दोपहर एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया. जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण कंपनी का चिप्स लेकर जा रहा हाइवा (जेएच-05डीक्यू-3686) ने सामने से आ रही बाइक को चपेट में ले लिया. बाइक ट्रक के नीचे फंस गयी और करीब 50 मीटर तक घसीटती गयी. घटना में बाइक सवार कोचबोंग महुआटोली नामकुम निवासी अजय कच्छप (30) व मेढ़ा निवासी बंधन मुंडा घायल हो गये. सूचना मिलने पर अनगड़ा पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेजा, लेकिन रास्ते में ही अजय कच्छप की मौत हो गयी. वहीं मृतक जरगा गांव स्थित अपने ननिहाल में रहता था. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. बताया गया कि बंधन मुंडा ने कुछ दिन पूर्व ही नयी बाइक खरीदी थी. बाइक की सर्विसिंग कराने दोनों टाटीसिलवे जा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version