बालू लदा तेज रफ्तार हाइवा पलटा, दबने से चालक की मौत
बुधवार की सुबह बालू लदा एक हाइवा (जेएच-01डीजेड-3370) राहे-टाटीसिल्वे मार्ग स्थित जरगा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में हाइवा के नीचे दब जाने से चालक विपिन कुमार महतो (28) की मौके पर ही मौत हो गयी.
अनगड़ा. अवैध रूप से बालू की तस्करी और पुलिस से बचने के लिए थाना क्षेत्र से जल्द निकल जाने की होड़ में राहे टाटीसिलवे मार्ग बेहद खतरनाक हो चुका है. इसका खामियाजा कभी राहगीरों को, तो कभी हाइवा चालकों को भुगतना पड़ रहा है. इसी होड़ में बुधवार की सुबह बालू लदा एक हाइवा (जेएच-01डीजेड-3370) राहे-टाटीसिल्वे मार्ग स्थित जरगा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में हाइवा के नीचे दब जाने से चालक विपिन कुमार महतो (28) की मौके पर ही मौत हो गयी. वह तमाड़ थाना क्षेत्र के आगराटोली हरलालाता गांव निवासी जलंधर महतो का पुत्र था. इस हादसे में चालक का चचेरा भाई हाइवा खलासी दयानंद महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. अनगड़ा पुलिस ने घायल को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवा पर ओवरलोड बालू लाद चालक तेज गति से जा रहा था. इसी दौरान हाइवा बेकाबू हो गया. बताया जाता है कि ब्रेक काम नहीं करने के कारण चालक व खलासी ने हाइवा से छलांग लगा दी, इसी दौरान हाइवा भी पलट गया, जिसके नीचे चालक दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. बालू लदे हाइवा को रांची ले जाया जा रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. घटना को लेकर मृतक के पिता ने थाना में आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है