भाजपा : हाईवे रिलीफ टीम 46 हजार मजदूरों व कोरेंटाइन सेंटर में 16 हजार तक मदद पहुंचायी

राज्य भर में भाजपा की हाइवे रिलीफ टीम व कोरेंटाइन सेंटर रिलीफ टीम सेवा कार्य में जुटी है. भाजपा के कार्यकर्ता एनएच पर प्रवासी मजदूरों तक जरूरी सामान पहुंचा रहे है़ं वहीं राज्य भर के 29 सौ से अधिक कोरेंटाइन सेंटर में भी कार्यकर्ता मदद में जुटे है. हाईवे रिलीफ टीम के प्रदेश संयोजक सांसद पीएन सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी हाईवे पर भाजपा के रिलीफ टीम द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए सहायता कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों में 46174 मजदूरों तक सहायता पहुंचायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2020 12:13 AM

रांची : राज्य भर में भाजपा की हाइवे रिलीफ टीम व कोरेंटाइन सेंटर रिलीफ टीम सेवा कार्य में जुटी है. भाजपा के कार्यकर्ता एनएच पर प्रवासी मजदूरों तक जरूरी सामान पहुंचा रहे है़ं वहीं राज्य भर के 29 सौ से अधिक कोरेंटाइन सेंटर में भी कार्यकर्ता मदद में जुटे है. हाईवे रिलीफ टीम के प्रदेश संयोजक सांसद पीएन सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी हाईवे पर भाजपा के रिलीफ टीम द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए सहायता कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों में 46174 मजदूरों तक सहायता पहुंचायी गयी है.

कार्यकर्ताओं द्वारा 69995 भोजन पैकेट के साथ पानी, जूस, मास्क, चप्पल सहित कई चीजों का वितरण किया गया है. सांसद ने कहा कि कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी सेवा कार्य में जुटे है. भाजपा कोरेंटाइन रिलीफ टीम की प्रदेश संयोजक सांसद अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि पूरे प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोरेंटाइन सेंटर पर कार्यकर्ता पहुंच रहे है. उन्होंने बताया कि जिस सेंटर पर भोजन जलपान आदि की समय पर उपलब्धता नहीं है, वहां कार्यकर्ता द्वारा भोजन पैकेट,चूड़ा, सत्तू,बिस्किट, पानी, जूस आदि उपलब्ध कराया जा रहा है. अबतक पूरे प्रदेश में 937 कार्यकर्ताओं के सहयोग से 16921 जरूरतमंदों तक सेवा पहुंचायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version