Jharkhand Sports News: विश्व के सबसे बड़े जूनियर एथलेटिक्स टैलेंट हंट में झारखंड के हिमांशु ने जीता गोल्ड
विश्व के सबसे बड़े जूनियर एथलेटिक्स टैलेंट हंट में झारखंड के हिमांशु कुमार सिंह ने गोल्ड मेडल जीता है. वह पूर्वी सिंहभूम का रहने वाला है. हिमांशु ने बिहार की राजधानी पटना में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में यह उपलब्धि हासिल की.
विश्व के सबसे बड़े जूनियर एथलेटिक्स टैलेंट हंट में झारखंड के हिमांशु कुमार सिंह ने गोल्ड मेडल जीता है. वह पूर्वी सिंहभूम का रहने वाला है. हिमांशु ने बिहार की राजधानी पटना में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में यह उपलब्धि हासिल की. 14 वर्ष के ट्रायथलन ग्रुप बी में हिमांशु कुमार सिंह ने 1632 अंक लेकर स्वर्ण पदक जीता. इस स्पर्धा का रजत पदक दामु गणेश (आंध्रप्रदेश) ने 1616 अंक के साथ जीता. सूरज सिंह (उत्तराखंड) ने 1608 अंक के साथ कांस्य पदक जीता.
-
झारखंड के 24 जिलों समेत देश भर के 599 जिलों से 5472 एथलीट भाग ले रहे हैं
-
18वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिमांशु ने जीता गोल्ड
-
ट्रायथलन ग्रुप बी में 60 मी दौड़, स्टैंडिंग जंप एवं स्टैंडिंग ऊंची कूद की होती है स्पर्धा
खेल पदाधिकारियों और संघों ने हिमांशु को दी बधाई
झारखंड के खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा, भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष सह झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक, झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सीडी सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष झा, अंतरराष्ट्रीय तकनीकी पदाधिकारी एसके पांडेय, झारखंड एथलेटिक्स संघ के एसोसिएट उपाध्यक्ष डॉ प्रभात शंकर, कोच सह साई सैग कोच बिनोद सिंह, कोच आशू भाटिया, योगेश यादव समेत संघ के तमाम पदाधिकारियों ने हिमांशु को बधाई दी है.
Also Read: Khelo India Youth Games: झारखंड की बेटियों ने किया कमाल, MP को हराकर हॉकी में जीता गोल्ड
पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में हो रहा है आयोजन
उल्लेखनीय है कि भारतीय एथलेटिक्स संघ (नयी दिल्ली) एवं बिहार स्पोटर्स डेवलपमेंट अथॉरिटी (पटना) की ओर से बिहार की राजधानी पटना में स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 18वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. 10 फरवरी को शुरू हुई यह प्रतियोगिता 12 फरवरी तक चलेगी.
Also Read: Khelo India Youth games अंडर-18 हॉकी प्रतियोगिता में पंजाब को हराकर झारखंड अपने पूल में टॉप पर