चंपाई सोरेन से मिलने पहुंचे हिमंता बिस्वा सरमा, असम आने का दिया न्योता, ”एक्स” हैंडल का वॉलपेपर भी बदला

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से असम के सीएम मिलने पहुंचे. चंपाई सोरेन ने इस संबंधित जानकारी अपने सोशल मीडिया डैंडल ''एक्स'' पर साझा की है.

By Sameer Oraon | September 3, 2024 1:41 PM

रांची : चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. इसके बाद उसे उनके सोशल मीडिया हैंडल का वॉलपेपर बदल गया है. उनकी प्रोफाइल फोटो का बैकग्राउंड भगवा रंग में तब्दील हो गया है. जहां पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड लिखा हुआ है. इसके अलावा उन्होंने शनिवार सुबह एक ट्वीट भी किया है. जहां उन्होंने बताया है कि नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और असम के सीएम उनसे मिलने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने उनसे क्या कहा इस बारे में भी जानकारी साझा की गयी है.

क्या कहा है हिमंता बिस्वा सरमा ने

हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री रहे चंपाई सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक्स पर बताया कि आज असम के माननीय मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा एवं झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी आज मिलने आए. उन्होंने मुझे गुवाहाटी (असम) स्थित मां कामाख्या देवी मंदिर का दर्शन करने हेतु आमंत्रण दिया. ज्ञात हो कि झारखंड के इस पूर्व मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपनी झामुमो पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिसे मैंने खून पसीने से सींचा वहां मुझे अपमानित किया गया.

चंपाई सोरेन ने कब किया था बीजेपी ज्वॉइन करने का ऐलान

चंपाई सोरेन ने 27 अगस्त को बीजेपी ज्वॉइन करने का ऐलान कर दिया था. इसके बाद से उनके आवास का रंग भगवा होने लगा था. 28 अगस्त को उन्होंने झामुमो की प्राथमिक सदस्यता के साथ साथ मंत्रीमंडल से भी इस्तीफा दे दिया. वह झारखंड सरकार में जल संसाधन व उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री थे. इससे पहले वे तकरीबन 5 माह तक मुख्यमंत्री का पदभार संभाल चुके हैं. लेकिन हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद उन्हें सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ी. जिसके बाद से वे पार्टी से नाराज चल रहे थे.

Also Read: चंपाई सोरेन के बाद अब लोबिन हेम्ब्रम भी BJP में शामिल, बोले- JMM नहीं, नेता से नाराजगी

Next Article

Exit mobile version