”झारखंड की स्थिति ठीक नहीं”, घायल सहायक पुलिसकर्मियों से मुलाकात के बाद बोले हिमंता विश्व सरमा

हिमंत विश्व सरमा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कि झारखंड में परिस्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. रामनावमी के जुलूस निकलने से रोक दिया जाता है.

By Sameer Oraon | July 20, 2024 12:42 PM
an image

रांची : असम के सीएम हिमंता विश्व सरमा शनिवार को रांची के रिम्स अस्पताल में घायल सहायक पुलिस कर्मियों से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों का हाल-चाल जाना. इस दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी समेत भाजपा के कई नेता मौजूद थे. घायलों से मुलाकात करने के बाद हिमंता विश्व सरमा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड में परिस्थिति ठीक नहीं है. हमें स्थिति को सुधारना चाहिए.

क्या बोले झारखंड भाजपा के सह प्रभारी

प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी हिमंता विश्व सरमा ने शनिवार को रिम्स जाकर घायल सहायक पुलिस कर्मियों से मुलाकात की. इसके बाद जब अस्पताल परिसर बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झारखंड में परिस्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. रामनावमी के जुलूस निकलने से रोक दिया जाता है लेकिन उसी रास्ते से मुहर्रम का जुलूस निकालने की अनुमित दे दी जाती है. तो कभी हमारे पार्षद को गोली मार दी जाती है. तो कभी सहायक पुलिस कर्मियों पर लाठियां बरसाई जाती है. हमें स्थिति को सुधरना चाहिए

विधानसभा चुनाव को लेकर क्या बोले

झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि माहौल हमारे पक्ष में हैं. लोकसभा चुनाव में भी ये चीज हमें देखने को मिला था. हमें विश्वास है कि हम जीतेंगे.

सीएम आवास का घेराव करने जा रहे पुलिसकर्मियों पर हुआ था लाठीचार्ज

गौरतलब है कि शुक्रवार को सहायक पुलिसकर्मियों पर पुलिस ने सीएम आवास का घेराव करने जा रहे पुलिस कर्मियों पर लाठीचार्ज किया था. इस दौरान पथराव भी देखने को मिला. इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये. जबकि वहां पर खाड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गयी. दरअसल ये सहायक पुलिस कर्मी 2 जुलाई से ही अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. विशेष सत्र के दौरान भी उनका विधानसभा सभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया था. हालांकि घटना से पहले सहायक पुलिस कर्मियों की सरकार के साथ वार्ता भी हुई थीस, जिसमें उनके अनुबंध को एक साल तक बढ़ाने समेत वेतन वृर्द्धि पर सहमति बनी.

Also Read: झारखंड पहुंचने के बाद हिमंता विश्व सरमा ने विधानसभा चुनाव में जीत का किया दावा, बताया- जनता का क्या है फीडबैक

Exit mobile version