Jharkhand Election: हिमंता विस्वा सरमा बोले- पैसे लेकर सीट बेचना कांग्रेस की परंपरा, पार्टी ने किया पलटवार

Himanta Biswa Sarma: बीजेपी नेता हिमंता विश्व सरमा ने विधायक उमाशंकर अकेला के आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि यह उनकी पार्टी की पुरानी परंपरा रही है.

By Sameer Oraon | October 26, 2024 10:06 AM
an image

Jharkhand Election, रांची : असम के सीएम और भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने बरही से कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला के पैसे लेकर टिकट बांटने के आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि विधायक उमाशंकर अकेला जो आरोप लगा रहे हैं, उसे सुन कर उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हुआ. क्योंकि पैसे लेकर सीट बेचना कांग्रेस की परंपरा है. वह भी कांग्रेस (Congress) में रहे हैं. इस पार्टी के सिस्टम से वह पूरी तरह से वाकिफ हैं. इसलिए इस मामले में कांग्रेस प्रभारी को दोष देना उचित नहीं होगा, बल्कि इसके लिए कांग्रेस पार्टी का सिस्टम ही जिम्मेदार है. अब इस मामले पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. दरअसल असम के मुख्यमंत्री शुक्रवार को आजसू प्रमुख सुदेश महतो के नामांकन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

कांग्रेस की पुरानी परंपरा रही है

हिमंता विस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि कोई भी चुनाव हो, उसमें जितनी भी सीटें रहती हैं, उसमें से 20 प्रतिशत सीट को बेचने का सिस्टम कांग्रेस में रहा है. यह कोई आज का सिस्टम नहीं है. यह कांग्रेस की पुरानी परंपरा है. उन्होंने कहा कि सिल्ली विधानसभा से सुदेश महतो रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेंगे. खराब मौसम के बाद भी नामांकन सभा में जुटी भीड़ यह बताने के लिए पर्याप्त है.

Also Read: कल्पना सोरेन, मीरा मुंडा सहित ये नेता पत्नियां दिखाएंगी झारखंड में कमाल, संभालेंगी विरासत

एनडीए गठबंधन एकजुट होकर लड़ रहा

उन्होंने कहा कि झारखंड में एनडीए गठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ रहा है. किसी भी सीट पर कोई दोस्ताना संघर्ष नही हो रहा है. इसी तरह यदि इंडी गठबंधन को देखा जाये, तो गठबंधन में शामिल दल एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. जहां तक भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ने का सवाल है, तो कई लोगों के मन में चुनाव लड़ने की इच्छा होती है. लेकिन टिकट तो किसी एक को ही मिलता है. एनडीए एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरा है.

कांग्रेस बोली- हिमंता बतायें, कितने में टिकट खरीदा था

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा है कि असम के सीएम को यह बताना चाहिए कि आखिर कांग्रेस में रहते हुए उन्होंने टिकट कहां खरीदा था. दरअसल हिमंता को यह एहसास हो गया है कि तमाम राजनीतिक तिकड़म करने के बाद भी झारखंड में भाजपा की दाल गलनेवाली नहीं है.

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: महेंद्र सिंह धोनी झारखंड के वोटरों को करेंगे जागरूक, मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर

Exit mobile version