झारखंड में BJP की सरकार बनी, तो ”मंइयां योजना” से भी अच्छी योजना लायेंगे, मंडल अध्यक्ष की बैठक में बोले हिमंता विश्वा सरमा

हिमंता विश्वा सरमा ने कहा कि भाजपा ने पहले भी राज्य में अनेक कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है. सरकार बनीं तो मंईयां योजना से भी अच्छी योजना लाएंगे.

By Sameer Oraon | August 17, 2024 8:42 AM

रांची : भाजपा के विधानसभा सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने कहा कि गठबंधन सरकार की अब कोई विश्वसनीयता नहीं बची है. भाजपा ने अलग झारखंड बनाया है, तो बचाने की भी जिम्मेदारी भी हमारी है. भाजपा झारखंड को लूटते, बर्बाद होते नहीं देख सकती. हिमंता विश्वा सरमा शुक्रवार को हरमू स्थित स्वागतम बैंक्वेट हॉल में भाजपा के सभी 515 मंडल अध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले भी राज्य में अनेक कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है. भाजपा नेतृत्व की नयी सरकार मंईयां योजना से भी अच्छी योजना लाकर बहन-बेटियों की उन्नति सुनिश्चित करेगी.

लोकसभा में 5 सीट कैसे जीती इंडिया गठबंधन, असम के सीएम ने बताया

हिमंता विश्वा सरमा ने मंडल अध्यक्षों में जोश भरते हुए कहा कि भाजपा को जिताना है, झारखंड को बचाना है. लोकसभा चुनाव में झारखंड की जनता ने भाजपा को दिल से समर्थन दिया है. नौ लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत हुई, एक सीट पार्टी बहुत कम मार्जिन से हारी है. 53 विधानसभा क्षेत्र में एनडीए आगे रहा है. उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति से इंडिया गठबंधन ने पांच सीटें जीती हैं. यह जनसमर्थन की जीत नहीं, बल्कि तुष्टीकरण की जीत है. भाजपा जनता को तुष्टीकरण की राजनीति से मुक्ति दिलाने के लिए संकल्पित है.

हिमंता विश्वा सरमा ने पूछे सवाल- कौन सी योजना धरातल पर उतरी ?

हिमंता विश्वा सरमा कहा कि झारखंड आज निर्णायक मोड़ पर है. बदलते डेमोग्राफी से आनेवाले दिनों में राज्य तबाह हो जायेगा. सत्ता के लिए इंडिया गठबंधन ने घुसपैठियों के हाथों में सब कुछ सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले से जनता को धोखा देकर सत्ता में आयी. हेमंत सरकार एक बार फिर से जनता को दिग्भ्रमित करने में जुटी है. आनन-फानन में योजनाओं की घोषणा कर रही, लेकिन हेमंत सोरेन यह नहीं बता पा रहे कि उनकी सरकार पिछले पांच साल में कौन सी योजना धरातल पर उतरी. जनता को पता है कि हेमंत सरकार के खाने के दांत और दिखाने के अलग-अलग हैं.

Also Read: झारखंड में मंईयां योजना बैक फायर होगी, ऐसी योजना देखनी हो, तो असम आइये, खास बातचीत में बोले हिमंता विश्वा सरमा

Next Article

Exit mobile version