20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: AJSU व JDU के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी BJP, सरकार बनी तो मंईयां योजना के जवाब में ये स्कीम लाएगी

हिमंता बिश्वा सरमा ने कहा कि हेमंत सरकार की मंईयां सम्मान योजना के जवाब में भाजपा गोगो दीदी योजना लायेगी. यह भाजपा के घोषणा पत्र का सबसे अहम मुद्दा होगा.

रांची : झारखंड में आजसू व जदयू के साथ मिल कर भाजपा (Jharkhand BJP) एनडीए गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. आजसू व जदयू के साथ बात हो चुकी है. अक्तूबर के पहले सप्ताह में हम चुनाव लड़ने को तैयार रहेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में चुनाव एक चरण में हो या फिर दो चरण में. पार्टी दोनों स्थिति में चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. यह बातें भाजपा के चुनाव सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिश्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.

भाजपा लाएगी गोगो दीदी योजना

हिमंता बिश्वा सरमा ने कहा कि हेमंत सरकार की मंईयां सम्मान योजना के जवाब में भाजपा गोगो दीदी योजना लायेगी. यह भाजपा के घोषणा पत्र का सबसे अहम मुद्दा होगा. भाजपा की सरकार बनने पर पहले माह से ही यह योजना चालू हो जायेगी. यह मंईयां सम्मान योजना से कहीं बेहतर होगी. उन्होंने कहा कि मोदी की गांरटी के साथ पहले चरण में गोगो दीदी समेत पांच नयी योजना लायेगी. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंजूरी मिल गयी है. विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा तीन चरणों में घोषणा पत्र जारी करेगी.

पहले चरण में होगीं पांच बुलेट घोषणा

पहले चरण में पांच बुलेट घोषणा होगीं. इसके बाद झारखंड के 25 वर्ष पूरे होने पर 25 नयी योजनाएं घोषणा पत्र के माध्यम से लायी जायेगी. अंतिम चरण में पार्टी भगवा बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती को लेकर 150 बिंदुओं पर घोषणा करेगी. वंदना डाडेल को चुनाव आयोग से मुक्त रखने के सवाल पर श्री सरमा ने कहा झारखंड के कई ब्यूरोक्रेट्स राजनीतिक कार्यकर्ता की तरह काम करते हैं. पार्टी ने अपनी बात मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष रखी है. इस पर आयोग को निर्णय लेना है.

दो अक्तूबर को झारखंड आ सकते हैं प्रधानमंत्री

हिमंता विश्वा सरमा ने कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा का समापन दो अक्तूबर को होना है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावना है. हालांकि अभी तक कार्यक्रम की रूपरेखा पूरी तरह से तैयार नहीं हुई है. संभावना है कि दो अक्तूबर को गांधी जयंती के दिन प्रधानमंत्री झारखंड में रहेंगे.

Also Read: चंपाई सोरेन के इस्तीफे पर हिमंता बिश्वा सरमा बोले-आदिवासी नेता को हटा कर झामुमो-कांग्रेस ने ठीक नहीं किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें