Loading election data...

‘हेमंत सोरेन सरकार से युवा निराश, झारखंड में घटी है हिंदुओं की जनसंख्या,’ बांग्लादेश के हालात पर रांची में क्या बोले हिमंता बिस्वा सरमा?

असम के मुख्यमंत्री सह बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने झारखंड पहुंचते ही हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार से राज्य के युवा निराश हैं. विधानसभा चुनाव में उनके खिलाफ वे वोट करेंगे.

By Guru Swarup Mishra | August 10, 2024 4:51 PM
an image

रांची: असम के मुख्यमंत्री सह बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने रांची में कहा कि हेमंत सोरेन सरकार से राज्य के युवा निराश हैं. वे विधानसभा चुनाव में उनके खिलाफ वोट कर नाराजगी जाहिर करेंगे. बांग्लादेश के हालात पर उन्होंने कहा कि जिस तरह वहां हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं, वैसी ही परिस्थितियां भारत के झारखंड, असम और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में हैं. यहां हिंदुओं की जनसंख्या घटी है. असम में हिंदू जनसंख्या में 10 फीसदी, जबकि बांग्लादेश में 13 प्रतिशत की कमी आयी है.

हेमंत सोरेन सरकार से निराश हैं झारखंड के युवा

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड के युवा हेमंत सोरेन सरकार से निराश हैं. वे विधानसभा चुनाव में उनके खिलाफ वोट देंगे और अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे.

हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि कुछ लोगों को शायद पता नहीं है कि कांग्रेस ने एक ऐसा प्रावधान लागू किया था कि यदि किसी समुदाय को जनजातीय दर्जा देना हो, तो इसके लिए उस क्षेत्र के अन्य समुदायों की मंजूरी आवश्यक है. जब कोई विशेष समुदाय बहुमत में हो, तो क्या वे तय करेंगे कि कौन जनजातीय है और कौन नहीं?

असम में हिंदू जनसंख्या में 10 फीसदी की आयी है कमी

बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि भारत और बांग्लादेश की जनगणना के आधार पर 1951 से 2011 के बीच असम में हिंदू जनसंख्या में 10 फीसदी की कमी आयी है और बांग्लादेश में यह कमी 13 फीसदी रही है यानी असम और बांग्लादेश में हिंदुओं की घटती जनसंख्या की दर लगभग समान है.

हिंदुओं के सामने है बड़ी चुनौती

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि आज बांग्लादेश में जिस तरह हिंदुओं पर आक्रमण हो रहा है, वैसी ही परिस्थितियां भारत के कई जिलों में हैं. इनमें असम, झारखंड और बंगाल शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुओं के सामने यह एक बड़ी चुनौती है.

Also Read: …तो 20 साल बाद कोई घुसपैठिया होगा झारखंड का मुख्यमंत्री, जमशेदपुर में बोले हिमंत बिस्व सरमा

Exit mobile version