झारखंड के शहरी बच्चे हिंदी पढ़ने में आगे, पर ग्रामीण बच्चे पीछे, जानें किस कक्षा की क्या है स्थिति
झारखंड के शहरी छात्र के बच्चे हिंदी पढ़ने में अच्छे हैं तो वहीं ग्रामीण छात्र के बच्चे राष्ट्रीय औसत से पीछे हैं. वहीं कक्षा पांचवीं व आठवीं के बच्चे राष्ट्रीय औसत से आगे हैं. हालांकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे राष्ट्रीय औसत की तुलना में पीछे हैं
रांची: झारखंड के शहरी क्षेत्र के बच्चे हिंदी पढ़ने में राष्ट्रीय स्तर की तुलना में बेहतर हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे राष्ट्रीय औसत से पीछे है. भारत सरकार द्वारा कराये गये राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे रिपोर्ट 2021 के अनुसार, झारखंड शहरी क्षेत्र की कक्षा तीन के बच्चे प्रश्नों के सही उत्तर देने में राष्ट्रीय औसत के बराबर हैं. वहीं कक्षा पांचवीं व आठवीं के बच्चे राष्ट्रीय औसत से आगे हैं. हालांकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे राष्ट्रीय औसत की तुलना में पीछे हैं.
कक्षा पांचवीं में छात्राओं ने 53 फीसदी प्रश्नों के दिये सही उत्तर : कक्षा पांचवीं में हिंदी में पूछे गये कुल प्रश्न में से छात्रों ने औसतन 51 फीसदी प्रश्नों का, तो छात्राओं ने 53 फीसदी प्रश्नों का सही उत्तर दिया. कक्षा पांचवीं में भी बच्चों का रिजल्ट राष्ट्रीय औसत से पीछे रहा. राष्ट्रीय स्तर पर 54 फीसदी प्रश्नों का छात्रों ने तो 56 फीसदी प्रश्नों का छात्राओं ने सही उत्तर दिया.
कक्षा पांचवीं के शहरी बच्चे हिंदी की पढ़ाई में राष्ट्रीय औसत से बेहतर हैं. राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने 50 फीसदी तो शहरी क्षेत्र के बच्चों ने 58 फीसदी प्रश्नों का सही उत्तर दिया. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने 55 तो शहरी क्षेत्र के बच्चों ने 56 फीसदी प्रश्नों के सही उत्तर दिये. कक्षा पांचवीं के 26 फीसदी बच्चे हिंदी की पढ़ाई में बेसिक लेवल से पीछे हैं. वहीं 37 फीसदी बच्चे बेसिक लेवल के अनुरूप हैं.
छात्राएं पढ़ाई में बेहतर :
राज्य की छात्राएं हिंदी पढ़ने में छात्रों से बेहतर है. राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे में कक्षा तीन व पांचवीं की छात्राओं का रिजल्ट छात्रों से बेहतर रहा. हिंदी की पढ़ाई में ओवरआॅल राज्य के बच्चे राष्ट्रीय स्तर की तुलना में पीछे हैं. राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के अनुसार राज्य में कक्षा तीन में पूछे गये कुल प्रश्नों में छात्रों ने औसतन 57 फीसदी व छात्राओं ने 58 फीसदी प्रश्नों के सही उत्तर दिये.
कक्षा तीन में सही उत्तर देनेवाले प्रश्नों का प्रतिशत
झारखंड भारत
छात्र 57% 61%
छात्रा 58% 63%
ग्रामीण 56% 62%
शहरी 61% 61%
स्कूलवार बच्चों का प्रदर्शन
57% राज्य के सरकारी स्कूल
54% सहायता प्राप्त सरकारी स्कूल
65% निजी स्कूल
51% केंद्रीय विद्यालय
जातिवार बच्चों का प्रदर्शन
अनुसूचित जाति 56%
अनुसूचित जनजाति 55%
ओबीसी 57%
सामान्य वर्ग 65%