सहायक आचार्य पद के लिए हिंदी की परीक्षा आज से
प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता-2023 के तहत इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा एक से पांच) पद के लिए हिंदी विषय की परीक्षा 27 अप्रैल से शुरू होगी.
रांची. प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता-2023 के तहत इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा एक से पांच) पद के लिए हिंदी विषय की परीक्षा 27 अप्रैल से शुरू होगी. हिंदी विषय की परीक्षा 30 अप्रैल तक चलेगी. उक्त परीक्षा में 26000 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जेएसएससी ने राज्य में 12 केंद्र बनाये हैं. इसमें रांची में पांच, जमशेदपुर में चार, बोकारो में एक तथा धनबाद में दो परीक्षा केंद्र शामिल हैं. उक्त संबंधित अभ्यर्थियों में से पेपर-दो अंतर्गत हिंदी विषय चयन करनेवाले गैर पारा अभ्यर्थियों के पेपर-दो और पेपर-तीन की परीक्षा दो मई और तीन मई को आयोजित की जायेगी. इसका प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक 27 अप्रैल से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. आयोग द्वारा शेष पत्रों की परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है. उल्लेखनीय है कि उक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में 26001 पदों पर सहायक आचार्यों की नियुक्ति की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है