महिला से 7.84 लाख ठगनेवाला साइबर अपराधी गिरफ्तार

साइबर अपराधी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2020 5:47 AM

रांची : खूंटी निवासी महिला सुमन हिस्सा के पति की हत्या 2017 में नक्सलियों ने कर दी थी. इस वजह से सरकार द्वारा मिलने वाला मुआवजा सहित अन्य सरकारी लाभ दिलाने के नाम पर एक साइबर अपराधी ने महिला से 7.84 लाख की ठगी कर ली थी. इस मामले में देवघर के सारठ थाना के पत्थलगड्डा ओपी क्षेत्र निवासी अजहरुद्दीन उर्फ अजहरुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया है.

उसे होटवार जेल भेज दिया गया. फोन पर खुद को अधिकारी बता साइबर अपराधी ने महिला को विश्वास दिलाया कि उन्हें सभी तरह का सरकारी लाभ बैठे ही दिला दिया जायेगा. इसके एवज में उन्हें समय-समय पर कुछ पैसे देने होंगे.

इस पर महिला झांसे में आ गयी. हर बार अलग-अलग अफसर के बैंक खाता होने की बात कह साइबर अपराधी ने कई एकाउंट नंबर दिये. सभी पर 20-25 हजार करके कुल 7.84 लाख रुपये लिये गये. जब महिला को कोई सरकारी लाभ नहीं मिला, तब उसने उक्त अपराधी के नंबर पर कॉल लगाना शुरू किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version