बालू सप्लायर पर फायरिंग करने वाला गिरफ्तार

लालपुर पुलिस ने बालू सप्लायर कुंदन पर फायरिंग करनेवाले शूटर राज वर्मा को किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2020 8:42 AM

रांची़ लालपुर पुलिस ने बालू सप्लायर कुंदन पर फायरिंग करनेवाले शूटर राज वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. वह एदलहातू का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार राज ने बताया कि उसने हथियार अपने दोस्त को छुपाने के लिए दे दिया था, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

कुंदन पर फायरिंग जेल में बंद राज वर्मा के गिरोह के सरगना कालू लामा के इशारे पर की गयी थी. राज के अनुसार जमीन के कारोबार में कालू ने कुंदन से 10 लाख रुपये मांगी थी, लेकिन उसने इनकार कर दिया. इसके साथ ही उसने कालू के खिलाफ बरियातू थाना में केस दर्ज करवा दिया, जिसके कारण उसे जेल जाना पड़ा.

इस वजह से कालू ने बदला लेने के लिए कुंदन को मारने की जिम्मेवारी राज को दी थी. इसके बाद राज ने रोहित मुंडा के साथ मिल कर कुंदन पर फायरिंग कर दी थी. इस केस में रोहित मुंडा तीन दिन पहले सरेंडर कर चुका है. उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.

posted by : sameer oraon