सड़क दुघर्टना में बाइक सवार युवक की मौत

सड़क दुघर्टना में बाइक सवार युवक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2020 8:56 AM

नामकुम. थाना क्षेत्र के परमवीर अल्बर्ट एक्का स्कूल के समीप तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार अमित अग्रवाल (27 वर्ष पिता नरेश प्रसाद अग्रवाल)की मौत हो गयी. युवक आरसीएच परिसर स्थित स्वास्थय विभाग में अनुबंध पर टीबी विभाग में काम करता था. वह परिवार के साथ आरसीएच परिसर में रहता था.

युवक सिदरौल पंचायत में बन रहे नये घर से बाइक से लौट रहा था. इसी क्रम में तेज रफ्तार एक कार ( जेएच 01 बीजेड 4598 ) ने टक्कर मार दी. जिससे अमित की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. इस दुर्घटना में अमित का सिर फट गया और उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाना ले आयी है.

दुर्घटना में युवक की मौत :

कांके. रिंग रोड लाॅ यूनिवर्सिटी के समीप रविवार को सुबह 10 बजे सड़क दुर्घटना में अरसंडे कृषि विहार काॅलोनी निवासी मनीष ठाकुर (37 वर्ष) पिता घनश्याम ठाकुर की मौत हो गयी. कांके थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि मनीष अपनी स्कूटी संख्या जेएच 01बीएल 0157 अरसंडे से रांची-पतरातू मार्ग की ओर जा रहा था. अज्ञात वाहन ने पीछे से उसे धक्का मार दिया. जिससे वह बीच सड़क पर गिर पड़ा. सिर में गंभीर चोट लगने से मनीष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. युवक हेलमेट नहीं पहना था.

मामले में तुपुदाना ओपी प्रभारी कमलेश राय ने बताया की हरकित तुपुदाना स्थित रांची कोस्पा फैक्ट्री से काम कर दोपहर में खाना खाने अपने घर परम निर्मल नगर रिंग रोड जा रहे थे कि पीछे से आ रहे मिरर ट्रक नंबर जेएच 01 सीजेड 7033 के पिछले चक्का चढ़ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. मृतक के पुत्र धर्मेंद्र के लिखित आवेदन पर चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version