Hindi News : रांची के कवि डाॅ एनसी ठाकुर को दिल्ली में मिला साहित्य रत्न सम्मान
Hindi News : रांची के चर्चित कवि और लेखक डाॅ एनसी ठाकुर को दिल्ली में साहित्य रत्न सम्मान दिया गया.
Hindi News :रांची के चर्चित कवि और लेखक डाॅ श्रीनिवास चंद्र ठाकुर को नयी दिल्ली में साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. इंडिया नेटबुक्स और बीपीए फाउंडेशन की ओर से नयी दिल्ली के क्राउन प्लाजा होटल में समारोह का आयोजन किया गया जहां डाॅ ठाकुर को सुप्रसिद्ध साहित्यकार चित्रा मुद्गल ने ‘साहित्य रत्न सम्मान ‘ प्रदान किया.
प्रसार भारती में सहायक केंद्र निदेशक थे
दस मार्च को आयाजित समारोह में साहित्यकार डॉ सूर्यबाला, नासिरा शर्मा, ममता कालिया, प्रेम जनमेजय, डॉ लालित्य ललित, प्रख्यात पत्रकार राहुल देव सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे. डाॅ एनसी ठाकुर मूल रूप से बांका जिले के कदराचक गांव निवासी हैं. हाल में ही प्रसार भारती (आकाशवाणी और दूरदर्शन) रांची में सहायक केंद्र निदेशक की लंबी सेवा के बाद रिटायर हुए है. वे रांची के रातू रोड इलाके में रहते हैं.