Loading election data...

सिपाही के साथ दारोगा ने की मारपीट, स्थिति गंभीर

सिपाही के साथ दारोगा ने की मारपीट

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2020 9:13 AM

रांची : बरियातू थाना के प्रशिक्षु दारोगा अंकित कुमार ने थाना के सिपाही राजेश केरकेट्टा के साथ जम कर मारपीट की़ उसके शरीर पर डंडे से मारपीट के कई जख्म है़ं वह राज अस्पताल में भर्ती है़ सिपाही के साथ सोमवार की रात से मंगलवार दिन के तीन बजे तक मारपीट की गयी है़ इसकी जानकारी सिपाही ने एसएसपी तथा सार्जेंट मेजर सहित अन्य अधिकारियों को दी है़

क्या है मामला :

राजेश ने बताया कि आठ सितंबर को संत बरनवास अस्पताल में उसकी पत्नी ने एक पुत्री काे जन्म दिया था़ जिसकी मृत्यु हो गयी थी़ रिम्स में एमबीबीएस कर रही और कोडरमा में बीडीओ उसकी दोनों भगनी ने उस पर आरोप लगाया कि उसने जानबूझ कर बेटी को मार दिया है़ उनलोगों ने राजेश को भला-बुरा कहा़ राजेश ने उससे कहा कि मेरी भगनी हो,

इस प्रकार की बात करते हुए शर्म नहीं आती. साथ ही गुस्से में कहा कि सामने होती, तो झापड़ मार कर ठीक से समझा देता़ उसके बाद दोनों ने बरियातू थाना में राजेश से जान का खतरा होने का कंप्लेन कर दिया़ कंप्लेन की जानकारी सार्जेंट मेजर को हुई तो सोमवार को राजेश को बुला कर जानकारी ली और बरियातू के दारोगा को कहा कि गया कि इस मैटर काे ठीक से देख लिया जाये़ यह सारा कुछ परिवार का मामला है़

राजेश ने कहा कि सोमवार की रात अंकित आये और बेरहमी से मारपीट की़ इधर,अंकित कुमार से उनका पक्ष लिया गया, तो उन्होंने कहा कि मारपीट की बात सही है़ मारपीट का कारण पूछने पर वे बात को टाल गये़

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version