हिंदपीढ़ी : दर्जनों नामजद और सैंकड़ों अज्ञात पर प्राथमिकी

हिंदपीढ़ी में शनिवार व रविवार को हुई घटना को लेकर चार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें दर्जनों नामजद और सैंकड़ों अज्ञात लोग शामिल हैं. पहली प्राथमिकी सेंट्रल स्ट्रीट यानि रतन पीपी के सामने वाले रोड में शनिवार को हुई पत्थरबाजी को लेकर की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2020 11:12 PM

रांची : हिंदपीढ़ी में शनिवार व रविवार को हुई घटना को लेकर चार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें दर्जनों नामजद और सैंकड़ों अज्ञात लोग शामिल हैं. पहली प्राथमिकी सेंट्रल स्ट्रीट यानि रतन पीपी के सामने वाले रोड में शनिवार को हुई पत्थरबाजी को लेकर की गयी है. इसमें जानलेवा हमला, सरकारी काम में बाधा, लॉकडाउन का उल्लंघन, संक्रमण फैलाने सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

उसी प्रकार भट्ठी चौक में हुई घटना में जानलेवा हमला, चोरी सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मंगल चौक व माली टोला चौक पर हुई घटना में भी उक्त धाराओं के तहत ही प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज व वीडियो देखकर लोगों की पहचान की जा रही है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. इधर, सोमवार को कोतवाली डीएसपी के घायल होने के कारण सिटी डीएसपी अमित सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करने की हिदायत दी गयी. हिंदपीढ़ी वासियों ने बैठक कर कोतवाली डीएसपी पर हुए हमले की निंदा की.

Next Article

Exit mobile version