18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown Jharkhand update: आज हुए 182 कोरोना वायरस टेस्ट, सारे रिपोर्ट निगेटिव

covid19 pandemic: रांची : रांची की सबसे बड़ी दवा दुकान आजाद फार्मा को बंद कर दिया गया है. झारखंड की राजधानी में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से इस दुकान को बंद करना पड़ा है. 15 अप्रैल, 2020 को हिंदपीढ़ी में जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था, वह उसी बिल्डिंग में रहता है, जिसमें आजाद हिंद फार्मेसी के मालिक रहते हैं. साथ ही दवा दुकान में काम करने वाले लोग सैकड़ों लोगों के संपर्क में आते हैं. इसलिए दुकान के मालिक ने कहा है कि कोरोना जांच में यदि ये निगेटिव पाये जाते हैं और प्रशासन दुकान खोलने की अनुमति देता है, तो वह दुकान खोलेंगे. अन्यथा 14 दिन के क्वारेंटाइन में भी रहने के लिए तैयार हैं. झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में एक और मरीज मिलने के साथ पूरे प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हो गयी है. सिर्फ हिंदपीढ़ी में कोरोना वायरस से संक्रमित 14 मरीज मिले हैं. इस तरह हिंदपीढ़ी झारखंड का पहला हॉटस्पॉट बनने जा रहा है. इस महामारी से निबटने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन से मदद मांगी है.

लाइव अपडेट

आज हुए 182 कोरोना वायरस टेस्ट, सारे रिपोर्ट निगेटिव

झारखंड में आज कुल कोरोना वायरस 182 टेस्ट हुए हुए. राहत की बात ये है कि सारे के रिपोर्ट में निगेटिव पाए गए हैं.

कोरोना संकट के बीच लोहरदगा जेल से तीन कैदी पैरोल पर छोड़े गये

लोहरदगा : झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा राजेंद्र कुमार जुमनानी सचिव आरती माला की अगुवाई में व्यवहार न्यायालय लोहरदगा में गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडल कारा लोहरदगा संसिमित 3 काराधीन बंदी मुकेश कुमार तिवारी, सद्दाम अंसारी व राजू साहू को 45 दिन के औपबंधिक जमानत पर मुक्त किया गया. एक बंदी की याचिका पर शुक्रवार को विचार किया जायेगा. इस संबंध में कुल 20 काराधीन बंदियों ने व्यवहार न्यायालय को आवेदन प्रेषित किया था. इस संबंध में डालसा द्वारा लीगल एड की सुविधा प्रदान की गयी.

धनबाद में कोरोना का पहला मामला, झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29

धनबाद जिले में कोरोनायरस का पहला मामला सामने आया है. उपायुक्त अमित कुमार ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित युवक 23 वर्ष का है और वह 8 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लौटा था. युवक कुमारधुबी का रहने वाला है. पुलिस युवक के संपर्क में आये लोगों की तलाश में जुट गयी है. आज मिले इस एक मामले से झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हो गयी है, जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है.

लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद 9 से 4 चलेंगे स्कूल, नहीं होगी गर्मी की छुट्टी 

झारखंड के प्रधान सचिव ने बच्चों की लंबित पढ़ाई पूरी करने के लिए लॉकडाउन की समाप्ति के बाद ग्रीष्मावकाश को शामिल करते हुए स्कूलों को खोलने की तिथियां तय करने का निर्देश दिया है. साथ ही स्कूलों में कार्य अवधि एक घंटे बढ़ाने और स्कूल की अवधि सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक करने पर विचार करने को कहा है. वर्तमान में स्कूलों का संचालन सुबह आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक हो रहा है. जबकि गर्मी में इसका संचालन सुबह साढ़े छह से साढ़े ग्यारह बजे तक होता है.

कोरोना की जांच में तेजी के लिए 1 लाख रैपिड टेस्टिंग किट मंगायेगी झारखंड सरकार 

झारखंड में अब कोरोना से जंग के लिए रैपिड टेस्टिंग करायी जायेगी. राज्य की हेमंत सरकार ने एक लाख रैपिड टेस्टिंग किट का आर्डर दिया है. केंद्र सरकार से मात्र 10 हजार टेस्टिंग किट मिलने के बाद हेमंत सरकार ने अपने स्तर से एक लाख रैपिड टेस्टिंग किट मंगवाने की योजना बनायी है. पूर्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से झारखंड के लिए 25 हजार टेस्टिंग किट की मांग की थी. मगर केंद्र सरकार ने राज्य को केवल 10 हजार टेस्टिंग किट उपलब्ध करवाया था.

कोरोना से जुड़ी अफवाहों से पुलिस मुख्यालय परेशान

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच इससे जुड़ी अफवाहों से भी झारखंड पुलिस मुख्यालय परेशान है. पुलिस अफवाह फैलाने वालों से निबटने के लिए रणनीति बनाने में जुटी हुई है. पुलिस बार-बार लोगों से अपील कर रही है कि वे इस महामारी के संबंध में किसी भी तरह की गलत सूचना साझा न करें. इस संबंध में कोई अफवाह न फैलायें. लेकिन, लोग बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने कुछ मामलों में कार्रवाई की है.

हिंदपीढ़ी में प्रशासन कर रहा जरूरी सामान की आपूर्ति

हिंदपीढ़ी में छोटे ट्रक से आवश्यक सामानों की आपूर्ति की जा रही है. एकरा मस्जिद के समीप ट्रक से सामान उतारकर ऑटो में लोड किया जाता है और फिर उसे जगह-जगह पहुंचाया जाता है.

10 जून से खुलेंगे झारखंड के स्कूल

झारखंड के सभी स्कूल 10 जून से खुलेंगे. सरकारी स्कूलों में गर्मी छुट्टी में कोई कटौती नहीं होगी. राज्य सरकार ने इस संबंध में केंद्र सरकार को पूरी जानकारी भेजने का फैसला किया है. लॉकडाउन की वजह से 25 मार्च से ही स्कूल बंद कर दिये गये थे. नौवीं तक के बच्चों को प्रमोट कर दिया गया. 11वीं की परीक्षाएं भी नहीं हुईं और सभी बच्चों को 12वीं में प्रमोट कर दिया गया.

धनबाद में तीन साल की बच्ची का कंकाल मिला

धनबाद जिला में एक तीन साल की बच्ची का नरकंकाल मिला है. 18 फरवरी को यह बच्ची रामकनाली ओपी अंतर्गत खमारगोड़ा बस्ती से गायब हो गयी थी. गांव के समीप के जंगल में उसका कंकाल मिला है. हत्या की आशंका जतायी जा रही है. रामकनाली ओपी की पुलिस मामले की जांच में जुटी.

रातू के थाना प्रभारी को हिंदपीढ़ी का अतिरिक्त प्रभार

रातू के थाना प्रभारी को हिंदपीढ़ी थाना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हिंदपीढ़ी क्षेत्र के थाना प्रभारी को क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है. इसलिए रातू के थाना प्रभारी को यहां का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

प्रवासी मजदूरों के लिए App लांच करेगी झारखंड सरकार

लॉकडाउन की वजह से अन्य राज्यों में फंसे झारखंड के मजदूरों की मदद के लिए राज्य सरकार एक एप्प (App) लांच करने जा रही है. गुरुवार (16 अप्रैल, 2020) को प्रोजेक्ट भवन के दूसरे तल्ले पर इसकी लांचिंग होगी. झारखंड के बाहर फंसे मजदूर इस एप्प की मदद से राज्य सरकार से सहायता ले सकेंगे.

रांची की सबसे बड़ी दवा दुकान आजाद फार्मा बंद

रांची की सबसे बड़ी दवा दुकान आजाद फार्मा को बंद कर दिया गया है. झारखंड की राजधानी में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से इस दुकान को बंद करना पड़ा है. 15 अप्रैल, 2020 को हिंदपीढ़ी में जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था, वह उसी बिल्डिंग में रहता है, जिसमें आजाद हिंद फार्मेसी के मालिक रहते हैं. साथ ही दवा दुकान में काम करने वाले लोग सैकड़ों लोगों के संपर्क में आते हैं. इसलिए दुकान के मालिक ने कहा है कि कोरोना जांच में यदि ये निगेटिव पाये जाते हैं और प्रशासन दुकान खोलने की अनुमति देता है, तो वह दुकान खोलेंगे. अन्यथा 14 दिन के क्वारेंटाइन में भी रहने के लिए तैयार हैं.

लॉकडाउन के दौरान रांची में पकड़ाया एक ट्रक गोवंश

लॉकडाउन के बीच रांची के बोड़ेया तिनकोनिया मोड़ के पास एक ट्रक गोवंश पकड़ाया है. ड्राइवर और अन्य भाग गये. सुबह-सुबह कुछ ग्रामीणों ने देखा, तो गाड़ी को रुकने के लिए कहा. जैसे ही गाड़ी रुकी, ड्राइवर समेत उसमें सवार अन्य लोग कूदकर भाग गये. थाना को सूचना दी गयी, तो कांके पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी समेत गोवंश को जब्त कर थाना ले गयी.

रांची में लोगों को ऐसे समझा रहे लॉकडाउन का महत्व

Coronavirus Lockdown Jharkhand Update: आज  हुए 182 कोरोना वायरस टेस्ट, सारे रिपोर्ट निगेटिव
Coronavirus lockdown jharkhand update: आज हुए 182 कोरोना वायरस टेस्ट, सारे रिपोर्ट निगेटिव 1

रांची के नामकुम स्थित दुर्गा सोरेन चौक के पास लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके लिए सड़क पर चित्र बनाकर संदेश दिया जा रहा है. अपील की जा रही है कि कोरोना वायरस को हराने के लिए घर में रहें. महर्षि सेवा संस्थान ने सड़क पर चित्र बनाकर लोगों से कहा कि घर में रहें, सुरक्षित रहें. कोरोना का अर्थ भी समझाया गया है. को-कोई भी, रो- रोड पर, ना- नहीं जायें.

बिना मास्क चल रहे लोगों को दी कड़ी चेतावनी

Coronavirus Lockdown Jharkhand Update: आज  हुए 182 कोरोना वायरस टेस्ट, सारे रिपोर्ट निगेटिव
Coronavirus lockdown jharkhand update: आज हुए 182 कोरोना वायरस टेस्ट, सारे रिपोर्ट निगेटिव 2

बोकारो जिला के चास प्रखंड स्थित शिवनडीह क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मार्केट में बिना मास्क लगाये सब्जी खरीदने आये लोगों को कड़ी चेतावनी दी गयी. लोगों से कहा गया कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश की सीमा पर मजिस्ट्रेट नियुक्त

Coronavirus Lockdown Jharkhand Update: आज  हुए 182 कोरोना वायरस टेस्ट, सारे रिपोर्ट निगेटिव
Coronavirus lockdown jharkhand update: आज हुए 182 कोरोना वायरस टेस्ट, सारे रिपोर्ट निगेटिव 3

गढ़वा जिला के श्री बंशीधर नगर से सटे छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिये गये हैं, ताकि किसी भी राज्य से कोई भी वाहन सीमा पार न कर सके. 3 मई तक लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने दिया है. कहा है कि इस दौरान पूर्ण तालाबंदी रहेगी. टैक्सी, ऑटो रिक्शा, बस, ई-रिक्शा भी इस दौरान नहीं चलेंगे. हां, आवश्यक सेवाओं को छूट दी जायेगी.

जरूरतमंदों को व्यवसायी संघ ने दिया राशन

Coronavirus Lockdown Jharkhand Update: आज  हुए 182 कोरोना वायरस टेस्ट, सारे रिपोर्ट निगेटिव
Coronavirus lockdown jharkhand update: आज हुए 182 कोरोना वायरस टेस्ट, सारे रिपोर्ट निगेटिव 4

गढ़वा जिला के श्री बंशीधर नगर में व्यवसायी संघ ने विलासपुर में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया. संघ ने 100 किलो आटा, 80 किलो चावल के साथ-साथ हाथ धोने के लिए साबुन और मास्क का भी वितरण किया.

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में एक और मरीज मिलने के साथ पूरे प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हो गयी है. सिर्फ हिंदपीढ़ी में कोरोना वायरस से संक्रमित 14 मरीज मिले हैं. इस तरह हिंदपीढ़ी झारखंड का पहला हॉटस्पॉट बनने जा रहा है. इस महामारी से निबटने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन से मदद मांगी है. हेमंत सोरेन ने कहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से उनकी बात हुई है. राज्य में कोरोना से संबंधित जांच को और गति मिले, अधिक से अधिक संख्या में चिकित्सक जांच कार्य कर सकें, इसके लिए केंद्रीय मंत्री से लैब और टेस्ट किट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें