हिंदपीढ़ी से तत्काल सीआरपीएफ हटाया जाये : मोख्तार अहमद

अंजुमन इस्लामिया के महासचिव हाजी मुख्तार अहमद ने कहा है कि हिंदपीढ़ी इलाके से तत्काल सीआरपीएफ हटाया जाए. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ का रवैया भेदभावपूर्ण है. उन्होंने कई गाड़ियों के शीशे और लोगों के घरों को क्षति पहुंचायी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2020 1:31 AM

रांची :अंजुमन इस्लामिया के महासचिव हाजी मुख्तार अहमद ने कहा है कि हिंदपीढ़ी इलाके से तत्काल सीआरपीएफ हटाया जाए. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ का रवैया भेदभावपूर्ण है. उन्होंने कई गाड़ियों के शीशे और लोगों के घरों को क्षति पहुंचायी. इतना ही नहीं लगभग 17 वर्षीय सेंट्रल स्ट्रीट निवासी नौशाद के पुत्र अयान के साथ मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया. प्रशासन की ओर से प्राथमिक इलाज करा कर उसे घर भेजा गया. उन्होंने कहा कि उनका बेहतर इलाज नहीं हुआ है. अहमद ने गुरुनानक स्कूल परिसर में उपायुक्त के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक में प्रशासन से मांग की कि दोषी सीआरपीएफ के जवान पर कार्रवाई की जाये. इस मामले में किसी पर प्राथमिकी नहीं होनी चाहिए. मामले की उच्चस्तरीय जांच करायी जाये. उन्होंने कहा कि एकरा मस्जिद के पास लगे बैरियर से भी बाहर आकर जवानों ने तोड़फोड़ की.

Next Article

Exit mobile version