रांची : प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हिंदपीढ़ी को वृहद कंटेनमेंट जोन से मुक्त करने का आग्रह किया है. प्रवक्ता शमशेर आलम ने सीएम को पत्र लिख कर कहा है कि हिंदपीढ़ी क्षेत्र में 60 से 70 हजार लोग रहते हैं. इतनी बड़ी आबादी को एक माह तक कैद कर रखना, आकस्मिक चिकित्सा और छोटी-बड़ी आर्थिक और सामाजिक आवश्यकता से प्रतिबंधित रखना उचित नहीं है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय के प्लान फॉर कंटेंटमेंट एंड लोकल ट्रांसमिशन ऑफ कोरोना को लेकर दिये गये निर्देश का हवाला देते हुए कहा है कि हिंदपीढ़ी में अभी भी कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर एक भी कोरोना के मरीज नहीं पाये गये हैं. कई क्षेत्र में कोरोना के मरीज पाये गये थे, लेकिन वे स्वस्थ हो चुके हैं.
हिंदपीढ़ी वृहद कंटेनमेंट जोन से मुक्त हो : कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हिंदपीढ़ी को वृहद कंटेनमेंट जोन से मुक्त करने का आग्रह किया है. प्रवक्ता शमशेर आलम ने सीएम को पत्र लिख कर कहा है कि हिंदपीढ़ी क्षेत्र में 60 से 70 हजार लोग रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement