हटिया. तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बालसिरिंग स्थित ब्लू पाउंड में नहाने के क्रम में डूबने से एक युवक मो शब्बीर (20) की मौत हो गयी. वह हिंदपीढ़ी स्थित निजाम नगर का रहनेवाला था. घटना मंगलवार देर शाम को घटी. बुधवार को युवक के शव को पाउंड से निकाला गया. जानकारी के अनुसार हिंदपीढ़ी के आठ युवक ब्लू पाउंड घूमने गये थे. वहां पहुंचने के बाद सभी पाउंड में नहाने लगे. नहाने के क्रम में ही मो शब्बीर गहरे पानी में चला गया. उसे डूबता देख उसके साथियों ने 100 डायल पर इसकी सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. तब तर अंधेरा हो चुका था, जिस वजह से गोताखोर पानी में उतरने को तैयार नहीं हुए. बाद में इसकी जानकारी एनडीआरएफ को दी गयी. एनडीआरएफ की टीम बुधवार की सुबह वहां पहुंची और युवक के शव को पाउंड से निकाला. वहीं शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही शब्बीर के परिजन वहां पहुंच चुके थे. शव निकालने के बाद परिजन बिलख रहे थे. वहां गम का माहौल कायम हो गया. ज्ञात हो कि 15 दिन पहले भी ब्लू पाउंड में नहाने के क्रम में एक बालक की डूबने से मौत हो गयी थी. स्थानीय लोगों ने पाउंड की घेराबंदी की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है