18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ता विवाद को लेकर 8 घंटे जाम रहा रांची का हिनू चौक, DC-SSP के आने के बाद हटा जाम

jharkhand news: सरना स्थल की बाउंड्रीवाल तोड़े जाने के विरोध में आदिवासी समुदाय के लोगों ने 8 घंटे तक रांची के हिनू चौक को जाम कर दिया. इस जाम का नेतृत्व गीताश्री उरांव कर रही थी. डीसी-एसएसपी के आश्वासन और ज्ञापन सौंपने के बाद जाम हटाया गया.

Jharkhand news: सरना स्थल की बाउंड्रीवाल तोड़े जाने के विरोध में आदिवासी समुदाय के सैकड़ों लोगों ने रांची के हिनू चौक को 8 घंटे तक जाम रखा. इस दौरान आंदोलनकारी रांची डीसी छवि रंजन को बुलाने की मांग कर रहे थे. इन आंदोलनकारियों का समर्थन करने पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव भी पहुंची और बिना डीसी के आये जाम नहीं हटाने की बात कही. आखिरकार रात 8.15 बजे डीसी श्री रंजन और एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा हिनू चौक पहुंचे. इस दौरान पूर्व मंत्री समेत आंदोलनकारियों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा, वहीं डीसी के आश्वासन के बाद जाम खाली किया गया.

Undefined
रास्ता विवाद को लेकर 8 घंटे जाम रहा रांची का हिनू चौक, dc-ssp के आने के बाद हटा जाम 2

डीसी के आश्वासन के बाद हटा जाम

डीसी-एसएसपी के हिनू चौक पहुंचने पर उन्होंने गीताश्री उरांव के साथ बातचीत की और मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद ज्ञापन लिया. इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने जो मांग पत्र दी गयी है इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करके उचित निर्णय लिए जाएंगे. इस आश्वासन के बाद जाम टूटा. इधर, पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि डीसी ने आश्वासन दिया है कि इस पर उचित कार्रवाई करेंगे, वहीं पूरे मामले को सरकार के संज्ञान में दे दिया गया है. इस मामले पर आगामी 28 मार्च को कोर्ट में सुनवाई होनी है. इसके बाद हमलोग आगे का निर्णय लेंगे.

सुबह से ही पहुंचने लगे आंदोलनकारी, दोपहर 12 बजे के बाद हिनू चौक को किया जाम

गुरुवार की सुबह हिनू बस्ती के अलावा हुंडरू, पोखरटोली और उसके आसपास के ग्रामीण हिनू चौक पर इकट्ठा होना शुरू किया. आदिवासी समाज के लोगों का आरोप है कि हाईकोर्ट ने सरना स्थल के बॉउंड्रीवाल को तोड़ने का जो आदेश दिया है, वो गलत है. इस निर्णय का आदिवासी समाज के लोगों ने विरोध किया. सुबह से इकट्ठा हो रहे लोगों को हुजूम दोपहर होते-होते बढ़ गया. दोपहर 12 बजे के बाद हिनू चौक को इनलोगों ने जाम कर दिया.

Also Read: झारखंड हाईकोर्ट ने झरिया के पूर्व MLA संजीव सिंह की याचिका की खारिज, नीरज सिंह हत्या मामले में हैं आरोपी

जाम के बाद कई जगह रूट किया गया डाइवर्ट

हिनू चौक जाम होने के बाद कई जगह रूट डाइवर्ट किया गया. ट्रैफिक डीएसपी कपिन्दर उरांव ने कहा कि धुर्वा और सेक्टर-2 की ओर से आने वाले वाहनों को बिरसा चौक की ओर आने नहीं दिया जा रहा था, वाहनों को बाइपास होते हुए डिबडीह पुल के नीचे से मेकन कॉलोनी होते हुए एजी मोड़ भेजा जा रहा था, जबकि डोरंडा की ओर से एयरपोर्ट जाने वाले वाहनों को इंदिरा पैलेस के बगल से होते हुए एयरपोर्ट आने-जाने दिया जा रहा था. उसके अलावा डोरंडा से बिरसा चौक, खूंटी की ओर जाने वाले वाहनों को एजी मोड़ से दाहिनी ओर मेकन कॉलोनी होते हुए डिबडीह पुल के रेलवे क्रॉसिंग होते हुए डिबडीह पुल वाइपास होते हुए बिरसा चौक की ओर भेजा जा रहा था. वहीं, एजी मोड़ चौक, इंदिरा पैलेस, बिरसा चौक, डिबडीह पुल और बाइपास में ट्रैफिक संभालने की विशेष व्यवस्था की गयी थी. सभी चौक पर ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ा दी गयी थी, ताकि वाहनों को आने-जाने में परेशानी ना हो.

क्या है मामला

मालूम हो कि झारखंड हाईकोर्ट ने सरना स्थल की जमीन पर की गयी बाउंड्री को तोड़कर गीता देवी को रास्ता मुहैया कराने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट ने गीता देवी बनाम झारखंड सरकार के मामले में यह आदेश दिया था. इस आदेश के बाद जिला प्रशासन ने उस दीवार को तोड़कर गीता देवी के घर तक आने-जाने के लिए रास्ता मुहैया कराया. हाईकोर्ट के आदेश और सरना स्थल के बाउंड्रीवाल तोड़ जाने के विराेध में आदिवासी समुदाय के लोगों ने गुरुवार को हिनू चौक को 8 घंटे तक जाम किया था.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें