11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HIL : सूरमा हॉकी क्लब ने किया जीत से आगाज

वीमेंस एचआइएल के दूसरे दिन सोमवार को सूरमा को सूरमा हॉकी क्लब ने श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स को 4-1 से हराया

रांची.

मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही वीमेंस एचआइएल के दूसरे दिन सोमवार को सूरमा को सूरमा हॉकी क्लब ने श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स को 4-1 से हराया. मैच के फर्स्ट क्वार्टर में श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स का दबदबा रहा. मैच के सातवें मिनट में ही बंगाल टाइगर्स की हन्ना कॉटर ने दनदनाता हुआ गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. इसके बाद सूरमा हॉकी क्लब की खिलाड़ी डिफेंस मोड में दिखीं. मैच के सेकेंड क्वार्टर कोई गोल नहीं हुआ, लेकिन थर्ड क्वार्टर में सूरमा हॉकी क्लब ने हल्ला बोल करते हुए बंगाल टाइगर्स पर कई हमले किये. इसका फायदा टीम को मैच के 38वें मिनट में हुआ, जब ओलिविया शैनॉन ने गोल कर सूरमा हॉकी क्लब का खाता खोला. इसके बाद चार्लोट एंगलबर्ट (42वें), कप्तान सलीमा टेटे (44वें) और सोनम (47वें) ने लगातार गोल कर बंगाल टाइगर्स को बैकफुट पर भेज दिया.

दर्शकों ने बढ़ाया उत्साह

एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सह झारखंड की लाडली सलीमा टेटे और निक्की प्रधान के लिए दर्शकों ने जम कर चीयर किया. कम ऑन सलीमा विन द मैच… जैसे नारे लगाये. स्टेडियम में सीटी और हूटिंग लगातार होती रही. डीजे के गानों पर दर्शक झूमते नजर आये. वहीं, स्टेडियम के बाहर मोरहाबादी मैदान में भी दर्शक 12 एलइडी स्क्रीन के जरिये मैच के रोमांच का लुत्फ उठाते नजर आये. इससे पहले शाम पांच बजे से ही दर्शक स्टेडियम में प्रवेश करने लगे और मैच का क्लियर व्यू लेने की कोशिश करते नजर आये.

3500 दर्शक पहुंचे

दोनों टीमों की खिलाड़ी जैसे ही मैदान पर उतरीं, दर्शकों ने उनके स्वागत में जम कर तालियां और सीटी बजायी. मैच देखने करीब 3500 दर्शक पहुंचे थे. दर्शकों ने हाथ में प्लेकार्ड थाम रखा था और टीमों की जर्सी भी पहन रखी थी. जैसे ही मैच शुरू हुआ, दर्शकों ने एक सुर में इंडिया-इंडिया…चिल्लाना शुरू कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें