HIL : ओडिशा वॉरियर्स की कप्तान नेहा ने कहा- बेहतर तालमेल व कड़े अभ्यास से मिली जीत
ओड़िशा वॉरियर्स की टीम ने सोमवार को होटल रेडिशन ब्लू में संवाददाताओं से बातचीत की.
रांची. मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में शुरू हुई वीमेंस एचआइएल के पहले मैच में ओड़िशा वॉरियर्स ने दिल्ली एसजी पाइपर्स को 4-0 से हराया. जीत के दूसरे दिन ओड़िशा वॉरियर्स की टीम ने सोमवार को होटल रेडिशन ब्लू में संवाददाताओं से बातचीत की. टीम की कप्तान नेहा गोयल ने कहा कि टीम ने लीग के तीन दिन पहले ही अभ्यास शुरू किया था. इससे टीम में शामिल खिलाड़ियों को आपस में तालमेल बनाने में आसानी हुई. इसका लाभ खेल के मैदान में मिला. खिलाड़ियों ने मैच के शुरुआत से अटैकिंग खेल दिखाया. सभी खिलाड़ियों ने अपनी जिम्मेदारी निभायी. इससे मैच के सेकेंड क्वार्टर में एक गोल और तीसरे क्वार्टर में तीन गोल संभव हुआ. टीम की ड्रैग फ्लिकर नीदरलैंड की यिब्बी यानसेन ने कहा कि हमने अपनी क्षमता का भरपूर प्रदर्शन किया. गोल तो अंतिम लक्ष्य है, हमने प्रतिद्वंद्वी टीम की कमजोरी का फायदा उठाया. गोलकीपर सह ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी जॉसलिन बार्टराम ने कहा कि मैदान में खुद पर भरोसा होना जरूरी है. कोच यानेके शोपमैन ने कहा कि टीम को विरोधी टीम की रणनीति के अनुरूप तैयारी करायी गयी है. टीम के खिलाड़ियों ने फ्रेंचाइजी एसोटेक के रांची कैंपस का भी भ्रमण किया. ज्याेति, दीप ग्रेस एक्का, लिली, इशिका ने भी पहले मैच का अनुभव साझा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है