HIL : तमिलनाडु ड्रैगंस की पहली हार, हैदराबाद तूफांस जीते

तमिलनाडु ड्रैगंस की टीम अब भी 15 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 12:16 AM

रांची. हैदराबाद तूफांस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) के रांची चरण में तमिलनाडु ड्रैगंस को 4-0 से हरा कर उनकी अजेय बढ़त को समाप्त कर दिया. इस जीत के साथ तमिलनाडु ड्रैगंस को सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा. गोंजालो पेलियाट (21वें, 48वें), आर्थर डी स्लूवर (31वें) और टिम ब्रांड (33वें मिनट) ने हैदराबाद तूफांस के लिए गोल दागे, जिससे उनकी टीम सात मैचों में 13 अंकों के साथ लीग तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी. वहीं, लीग तालिका में तमिलनाडु ड्रैगंस की टीम अब भी 15 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है.

यूपी रुद्राज ने रोमांचक मुकाबले में टीम गोनासिका को 1-0 से हराया

यूपी रुद्राज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एचआइएल के ‘सुपर सैटरडे’ को टीम गोनासिका को 1-0 से हराया. इस जीत के साथ यूपी रुद्राज पहले चरण की समाप्ति पर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गये. इस जीत में यूपी रुद्राज के कप्तान हार्दिक सिंह ने अहम भूमिका निभायी. उन्होंने टीम का नेतृत्व करते हुए मैच का एकमात्र गोल किया, जो उनकी टीम की जीत का कारण बना. हालांकि गोनासिका ने शुरुआत शानदार की और पहले क्वार्टर में उनके स्ट्राइकर्स ने दो पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किये, लेकिन वे इन मौकों को भुना नहीं सके. पहला क्वार्टर ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था, तभी गोनासिका के कप्तान मनप्रीत सिंह की एक रक्षात्मक गलती ने यूपी रुद्राज को पेनाल्टी स्ट्रोक दिला दिया. ऑन-फील्ड अंपायर के सेल्फ-रेफरल के बाद यह फैसला हुआ. हार्दिक सिंह ने इस मौके को भुनाते हुए गेंद को नेट में पहुंचाया और अपनी टीम को पहले क्वार्टर में 1-0 की बढ़त दिला दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version