HIL : पूर्व टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति भी पहुंचे एचआइएल देखने

सूरमा से भी हारे दिल्ली एसजी पाइपर्स

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 12:44 AM

रांची में खेली जा रही महिला एचआइएल देखने भारत के पूर्व टेनिस स्टार महेश भूपति भी पहुंचे. भूपति दिल्ली एसजी पाइपर्स के मालिक सह सीइओ भी हैं. पूरे मैच के दौरान भूपति वीवीआइपी स्टैंड में बैठ कर अपनी टीम की खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते रहे. एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में भूपति के साथ हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की भी बैठे दिखे.

सूरमा से भी हारे दिल्ली एसजी पाइपर्स

दिल्ली एसजी पाइपर्स को बुधवार को यहां पुरुष एचआइएल में जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.ने प्रत्येक हाफ में एक-एक गोल किये. उसके लिए हरजीत सिंह ने नौवें और भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गुरजंत सिंह ने 17वें मिनट में गोल किया.दिल्ली एसजी पाइपर्स की ओर से 59वें मिनट में कोरी वेयर ने एकमात्र गोल दागा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version