Hockey : निक्की प्रधान के घर पहुंचीं सूरमा हॉकी क्लब की खिलाड़ी, खूब की मस्ती
सूरमा हॉकी क्लब की खिलाड़ियों का दल शुक्रवार को झारखंड की हॉकी स्टार निक्की प्रधान के घर के घर पहुंचा.
रांची. सूरमा हॉकी क्लब की खिलाड़ियों का दल शुक्रवार को झारखंड की हॉकी स्टार निक्की प्रधान के घर के घर पहुंचा. वहां खिलाड़ियों ने मस्ती भी की. निक्की प्रधान ने अपनी कहानियां और सांस्कृतिक परंपराओं को साझा किया और कुछ अनछुए पलों को भी याद किया. मौके पर भारतीय टीम की अनुभवी खिलाड़ी सविता पूनिया ने कहा कि निक्की कई युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा हैं और उनके परिवार से मिल कर यह समझने का मौका मिला कि उन्हें एक सितारा खिलाड़ी बनाने में उनकी नींव कितनी महत्वपूर्ण रही है. वहीं, युवा खिलाड़ियों ज्योति और वैष्णवी ने भी इस अनुभव को संजोते हुए कहा कि इस तरह के क्षण टीम बॉन्डिंग को बढ़ावा देते हैं और भारत में खेल के सांस्कृतिक महत्व के प्रति उनके दृष्टिकोण को समृद्ध करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है